Presidential Election 2022: वोट की अपील करने पर यशवंत सिन्हा को इस फिल्ममेकर ने घेरा, बोले- कोई नहीं करेगा मतदान...
President candidate Yashwant Sinha: विपक्ष से राष्ट्रपति पद के उम्मीदावर यशवंत सिन्हा को वोट के लिए अपील करना भारी पड़ गया है.

Ashok Pandit On Yashwant Sinha: देश में फिलहाल राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) जारी है. एक तरफ एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और दूसरी तरफ विपक्ष के यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. इस बीच यशवंत सिन्हा ने सोशल मीडिया पर उन्हें वोट देने के लिए अपील की है. जिस पर हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने उन्हें घेर लिया और तंज कसते हुए बड़ी बात कह दी है.
अशोक पंडित ने यशवंत सिन्हा पर कसा तंज
गौरतलब है कि विपक्ष से साझा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा है कि-'' अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनो और मुझे वोट दें.'' यशवंत सिन्हा के इस ट्वीट को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रीट्वीट करते हुए अशोक पंडित ने लिखा है कि-'' कितना अजीब है ना जिसकी खुद की अंतरात्मा ने त्याग कर दिया हो और अब वह किसी ओर को अंतरात्मा की आवाज सुन कर वोट करने को कहा रहा है. अगर बात अंतरात्मा की है तो मैं आपको बता रहा हूं कि कोई भी ऐसे आपको वोट नहीं देगा. बेहतर ये है कि चुनाव हारने के बाद आप कौन सी पार्टी को ज्वाइन करेंगे इस पर विचार कर लीजिए.''
कमाल है ! जिसकी खुद की अंतर आत्मा मर चुकी है वो दूसरों को अंतर आत्मा की आवाज़ सुन ने को कह रहा है !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 18, 2022
अंतर आत्मा की आवाज़ सुनकर तो आपको कोई वोट नहीं देगा !
हारने के बाद कौनसी पार्टी जोईन करनी है वो सोच लीजिए ! https://t.co/TFQV5CeHrn
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) पर अशोक पंडित (Ashok Pandit) की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'ये चुनाव हारने के बाद यशवंत सिन्हा को राजनीति से रिटारयमेंट ले लेनी चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'इनके लिए पार्टी कोई भी चलेगी, बस देखना ये कि किस पार्टी से इन्हें न्यौता मिलेगा.'
Shehnaaz Gill के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस एक्टर संग अमेरिका भरेंगी उड़ान
Bhumi Pednekar ने पहली ही फिल्म में लिया था इतना बड़ा रिस्क, मेकर्स के कहने पर किया था ये काम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

