Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर केस पर चुप्पी साधा है बॉलीवुड, इस फिल्ममेकर ने लगाई सेलेब्स को लताड़!
Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस बीच इस मामले पर चुप्पी साधे बॉलीवुड को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने निशाना साधा है.
![Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर केस पर चुप्पी साधा है बॉलीवुड, इस फिल्ममेकर ने लगाई सेलेब्स को लताड़! Filmmaker ashoke pandit slams bollywood celebs for Shraddha Walkar murder case Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर केस पर चुप्पी साधा है बॉलीवुड, इस फिल्ममेकर ने लगाई सेलेब्स को लताड़!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/f2bc475fc2d5e48ee3361458d53efa2f1668749131263453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashoke Pandit On Shraddha Walkar: दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है. श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) की ओर से गई उनकी नृशंस हत्या पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. वहीं हिंदी सिनेमा जगत के तमाम सितारे इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इस बीच मशहूर फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने श्रद्धा वालकर केस पर कुछ न बोलने वाले बॉलीवुड सेलेब्स को जमकर लताड़ लगाई है.
श्रद्धा वालकर केस को लेकर सेलेब्स पर बरसा ये फिल्ममेकर
श्रद्धा वालकर मर्डर केस को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट्स किए है. उनमें से एक ट्वीट में अशोक पंडित इस गंभीर मामले पर चुप्पी साधे बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों पर निशाना साधा है. दरअसल अशोक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- 'इतना सन्नाटा क्यों हैं भाई. क्या आफताब पूनावाला के जरिए की गई श्रद्धा वालकर की जघन्य हत्या आप लोगों के लिए मायने नहीं रखती.' इस ट्वीट के साथ अशोक पंडित उन तमाम बॉलीवुड सितारों की तस्वीरों का कोलाज पेश किया है, जो अस्कर देश में चल रहे किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में श्रद्धा वालकर के हत्याकांड पर इन सेलेब्स का इस तरह से शांत बैठना अशोक को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है.
Itna Sannata kyoon hai bhai ?
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 14, 2022
Does the gruesome killing of #shraddhawalker by #AasifPoonawala matter to you ? #HangAasifPoonawala #LoveJihad. pic.twitter.com/L5ZeNJJj22
जोकरो की जमात हैं यह सब,इन्हें क्या फर्क पड़ता है?
— Pramod Singh🇮🇳 (@pkpramodsingh) November 14, 2022
अब सांप सूंघ गया इनकी जुबान को।।।
— Raghuraj Rawat (@Rjrawat6) November 14, 2022
सामने आए लोगों के रिएक्शन
फिल्मी सितारों की ओर से श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) केस को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आने पर तमाम लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. फिल्ममेकर अशोक पंडित के इस ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि- 'अब इन सभी फिल्मी सितारों को सांप सूंघ गया है.' इसके दूसरी तरफ एक यूजर ने कहा है कि- 'जोकरों की जमात है ये, इनकों इस मामले से क्या फर्क पड़ता है.'
यह भी पढ़ें- Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- 'उन लोगों को कसकर गले लगाएं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)