फिल्म निर्माता बोनी कपूर का 23 वर्षीय घरेलू नौकर कोराना वायरस से संक्रमित
बोनी कपूर ने कहा कि उनकी दोनों बेटियां (जाह्नवी और खुशी) और घर के अन्य स्टाफ में फिलहाल कोरोना के किसी भी तरह का कोई लक्षण नहीं है.
मुंबई: जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर के घर में काम करने वाला नौकर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शख्स की उम्र 23 साल बताई जा रही है. बता दें बोनी कपूर मुम्बई के अंधेरी के लोखंडवाला इलाके के ग्रीन एकर्स कॉम्पलेक्स में अपनी अभिनेत्री बेटी जाह्नवी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ रहते हैं. दो साल पहले अपनी मृत्यु से पहले अभिनेत्री और बोनी कपूर की पत्नी श्रीदेवी भी इस इमारत में रहा करती थीं.
एबीपी न्यूज़ को जारी एक आधिकारिक बयान में बोनी कपूर ने कहा, "मैं, मेरी बेटियां और घर के अन्य स्टाफ बिल्कुल ठीक हैं और फिलहाल हममें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि हमने लॉकडाउन के शुरुआत से ही घर के बाहर कदम नहीं रखा है."
बोनी कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार के दिन शख्स की तबीयत खराब लग रही थी. ऐसे में उन्होंने उसे पास के अस्पताल में भेजा और फिर उसे आइसोलेशन में रखा था. उन्होंने आगे कहा कि टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपनी बिल्डिंग की सोसायटी को इस बारे में जानकारी दे दी थी और फिर सोसायटी ने इसके बारे में बीएमसी को बता दिया था.
अब बीएमसी अपने नियमों के मुताबिक सोयासटी को सैनिटाइज और बाकी की औपचारिक कार्रवाई कर रही है.
बोनी कपूर ने कहा, " मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही पूरी तरह से ठीक होकर लौटेंगे. हम बीएमसी और उनकी मेडिकल टीम द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे."