बर्थडे पार्टी को 'सुपर स्प्रेडर' कहे जाने पर सामने आया करण जौहर का पहला रिएक्शन
Karan Johar Statement: करण जौहर ने चैट शो में कहा, 'मीडिया आर्टिकल्स के मुताबिक पार्टी सुपर स्प्रेडर बन गई. मैं ये नहीं जानता हूं कि ये कैसे फैला और कहां से फैला.'
Karan Johar's Birthday Party: करण जौहर इन दिनों अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के सातवें सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) अनुपमा चोपड़ा के फिल्म कंपेनियन में एक इंटरेस्टिंग चैट के लिए शामिल हुए थे. इस दौरान निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी बर्थडे पार्टी (Birthday Party) को 'सुपर स्प्रेडर' कहे जाने पर रिएक्ट किया है.
करण जौहर ने चैट शो में कहा, 'मीडिया आर्टिकल्स के मुताबिक पार्टी सुपर स्प्रेडर बन गई. मैं ये नहीं जानता हूं कि ये कैसे फैला और कहां से फैला. लेकिन उस हफ्ते में पार्टी थी, शादियां थीं, कार्यक्रम थे, शूटिंग थी.. इंडस्ट्री में और भी कई इवेंट्स थे. फिर सिर्फ मुझे क्यों दोष देना? हर बार की तरह, यह भी मेरे ऊपर क्यों डाला जा रहा है?'
View this post on Instagram
करण जौहर ने और क्या कहा
फिल्ममेकर ने आगे कहा, 'खुद को विक्टिम महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि इस पैनडेमिक से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं बस ये साफ करना चाहता हूं. मेरे साथ इसका कोई कनेक्शन नहीं है, तो लोगों ने क्यों लिखा कि उन्होंने क्या किया, कितने लोगों ने इसे फैलाया, क्या यह मेरी पार्टी में हुआ, मैं यह नहीं कह रहा हूं, पता नहीं.'
View this post on Instagram
करण के ऐसे रिएक्शन के पीछे की वजह
हाल ही में करण जौहर (Karan Johar Brthday Party) ने अपने 50वें जन्मदिन की धमाकेदार पार्टी दी थी. करण के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए लोगों में से 50 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि KJo का कार्यक्रम कथित तौर पर एक सुपर-स्प्रेडर (KJo Party Super Spreader) कार्यक्रम में बदल गया.