लंदन: भारतीय मूल की ब्रितानी निर्देशक गुरिंदर चढ्ढ़ा को ब्रिटिश सिनेमा में बहुमूल्य योगदान के लिए 2017 के सिख ज्वेल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.


गुरवार रात लांकेस्टर होटल में ब्रिटिश सिख एसोसिएशन की ओर से आयोजित वैशाखी रात्री भोज के मौके पर ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फेलोन ने गुरिंदर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया. गुरिंदर ने ‘भाजी ऑन द बीच’, ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ और ‘ब्राइड एंड प्रिजुडिस’ जैसी फिल्में बनाई हैं.

ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त वाई के सिन्हा गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर समारोह में मौजूद थे. गुरिंदर की हाल की फिल्म ‘वायसराय हाउस’ है, जिसमें भारत में अंग्रेजों के शासन के अंतिम पांच महीनों को दिखाया गया है.