KRK On Shah Rukh Khan Pathan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म पठान का हर कोई इंतजार कर रहा है. शाहरुख खान की पठान (Pathan) को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन दूसरी तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का बॉक्स ऑफिस पर जो हाल हुआ है, उसे देखते हुए पठान के मेकर्स की चिंता जरूर बढ़ी होगी. इस बीच बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने हाल ही में कहा है कि- जब मैंने आमिर को हरा दिया तो शाहरुख का क्या चीज हैं.


केआरके ने शाहरुख खान पर कसा तंज


दरअसल कमाल राशिद खान वह शख्स हैं जो आए दिन सुर्खियां बटोरते रहे हैं. अपने बेतूके बयान के दम पर केआरके अक्सर किसी न किसी फिल्म कलाकार पर निशाना साधते रहते हैं. हाल ही में कमाल खान ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की भविष्यवाणी की थी कि उनकी ये फिल्म सफल नहीं होगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही. इस बात को मद्देनजर रखते हुए अब केआरके ने किंग खान यानी शाहरुख खान की पठान को लेकर तंज कसा है. कमाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- ''आप लोग मुझे हर फिल्म के लिए एक ही बात कहते हैं और मैं हमेशा जीतता रहता हूं. अगर मैंने जीनियस आमिर खान को हरा दिया तो शाहरुख खान क्या चीज है, जिन्होंने साल 2013 से कोई हिट फिल्म नहीं दी है.'' दरअसल ये बात केआरके ने एक यूजर को रिप्लाई देते हुए कही है.






लोगों ने दिए ऐसे जवाब


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी राय देना शुरू कर दी हैं. जिसके तहत एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि केआरके आप पहले शाहरुख खान को बड़ा भाई बता चुके और अपने भाई के प्रति ही इस तरह से बात करना तुमको शोभा नहीं दे रहा. थोड़ा बहुत भाईचारे का लिहाज कर लो. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आप शायद भूल रहे हैं कि शाहरुख खान ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल क सफर तय किया है और वह इसे आगे भी जारी रखेंगे.


Anne Heche Dies: ऐनी हेचे का 53 साल की उम्र में निधन, प्रियंका चोपड़ा ने इमोशनल पोस्ट के साथ दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि


Raju Srivastava Health Update: AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन