Karan Johar Net Worth: आलीशान घर, महंगी कारें और अरबों की दौलत, करण जौहर हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्ममेकार
Karan Johar Net Worth: कुछ कुछ होता है, माई नेम इज खान और कभी खुशी कभी गम जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले करण जौहर फिल्म जगत की बहुत बड़ी हस्ती हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपना एंपायर बनाया है.
![Karan Johar Net Worth: आलीशान घर, महंगी कारें और अरबों की दौलत, करण जौहर हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्ममेकार Filmmaker Karan Johar total Net Worth Houses Cars and Dharma Production Karan Johar Net Worth: आलीशान घर, महंगी कारें और अरबों की दौलत, करण जौहर हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्ममेकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/041f87777161ba2fcaf7e7e0af1bafee1661684890674398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Net Worth Of Karan Johar: करण जौहर बॉलीवुड (Bollywood) का एक बहुत ही चर्चित नाम हैं. करण जौहर को बहुत ही महंगी फिल्में बनाने के लिये भी जाना जाता है. करण एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक होने के साथ फिल्मों के निर्माता भी हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) को कई शानदार फिल्मों का तोहफा दिया है. करण जौहर के पिता यश जौहर (Yash Johar) भी एक बेहतरीन फिल्मकार थे. करण ने पिता की विरासत को संभालते हुए अपार सफलता हासिल की है. करण ने अपनी मेहनत के दम पर पिता के छोड़े हुए करोड़ों के एंपायर को अरबो में बदल दिया है. आइए जानते हैं करण जौहर की नेटवर्थ के बारे में.
करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक हैं. वो अपनी हर फिल्म से मोटी कमाई करते हैं. इसके साथ वो अन्य प्रोडक्शन हाउस जैसे कि उनके दोस्त शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में भी पैसा इंवेस्ट करते हैं. इसके साथ वो शो होस्टिंग के जरिये भी मोटी रकम वसूलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर की टोटल नेट वर्थ 1500 करोड़ रुपये है.
करण जौहर के असेट्स
करण जौहर एक बहुत आलीशान घर के मालिक हैं. उनके घर में एक से बढ़कर एक लग्जरी चीजे मौजूद हैं. करण मुम्बई के कार्टर रोड पर बने अपने शानदार घर में रहते हैं. जहां से समंदर का खूबसूरत नजारा साफ नजर आता है. करण ने अपने इस आलीशान घर को साल 2010 में 32 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके साथ उनके पास मालाबार हिल्स में भी एक बहुत शानदार घर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके उस घर की कीमत 20 करोड़ रुपये है.
करण जौहर लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज एस क्लास के साथ कई और बेहतरीन कारें हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर के पास 7 से 8 करोड़ रुपये की शानदार कारे हैं.
करण जौहर (Karan Johar) आजकल अपने शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के सातवें सीजन में बिजी हैं. इस शो के कई शो डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जा चुके हैं, जबकि कई और बड़े सितारे शो में आने बाकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)