बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर Mahesh Bhatt की हुई हार्ट सर्जरी, अब घर पर कर रहे रिकवर
Mahesh Bhatt: बॉलीवुड के बेहद मशहूर फिल्म मेकर महेश भट्ट का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में वे अस्पताल में भर्ती हुए थे और उनकी हार्ट सर्जरी की गई है. फिलहाल वे घर आ चुके हैं.
![बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर Mahesh Bhatt की हुई हार्ट सर्जरी, अब घर पर कर रहे रिकवर filmmaker Mahesh Bhatt underwent heart surgery now recovering at home बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर Mahesh Bhatt की हुई हार्ट सर्जरी, अब घर पर कर रहे रिकवर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/b3c976406035514874b9fd5eb8c7b3ac1674181271423209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahesh Bhatt Heart Surgery: भट्ट परिवार इन दिनों महेश भट्ट की हेल्थ को लेकर टेंशन में है. दरअसल हाल ही में महेश भट्ट की हार्ट सर्जरी हुई है. बताया जा रहा है कि फेमस फिल्म मेकर की एंजियोप्लास्टी हुई है. फिलहाल वे रिकवर कर रहे हैं.
महेश भट्ट की चार दिन पहले हुई थी हार्ट सर्जरी
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक महेट भट्ट ने पिछले महीने अपने हार्ट का मेजर चेकअप कराया था. इस दौरान पता चला कि उन्हें जल्द ही एक सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक भट्ट की सर्जरी 4 दिन पहले की गई थी और अब वे घर आ चुके हैं और रिकवर कर रहे हैं.
भट्ट के बेटे राहुल ने कंफर्म की सर्जरी वाली बात
वहीं भट्ट के बेटे राहुल ने कंफर्म किया है कि उनके पिता को इस हफ्ते की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी दिल की सर्जरी हुई थी. उन्होंने कहा, "लेकिन अंत भला तो सब भला. वह अब ठीक है और घर वापस आ गये हैं. मैं आपको और ज्यादा डिटेल्स नहीं दे सकता क्योंकि अस्पताल में बहुत से लोगों को जाने की परमिशन नहीं थी."
महेश भट्ट ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं
महेश भट्ट के करियर की बात करें तो उन्होने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उन्होंने 26 साल की उम्र में फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था. इसके बाद महेश भट्ट ने फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मंजिलें और भी हैं के अलावा महेश भट्ट ने सारांश, अर्थ, नाम, कारतूस, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं और हम हैं राही प्यार के जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने राज, दुश्मन और फुटपाथ जैसी कई फिल्मों के लिए लेखन भी किया है. आज महेश भट्ट की गिनती बॉलीवुड के टॉप के फिल्मकारों में की जाती है. विशेष फिल्म्स नाम का उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है.
ये भी पढ़ें:-पुलिस हिरासत के बाद अब छलका Rakhi Sawant का दर्द, बोलीं- ‘किसी का दिल दुखाने से पहले दो बार सोचो’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)