Photos: मशहूर निर्माता प्रियदर्शन के बेटे सिद्धार्थ ने रचाई शादी, भाई की वेडिंग में एक्ट्रेस कल्याणी ने लूटी महफिल
Priyadarshan Son Siddharth Wedding Photos: 'हंगामा', 'हलचल', 'गरम मसाला' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन के बेटे सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने शादी रचा ली है.
![Photos: मशहूर निर्माता प्रियदर्शन के बेटे सिद्धार्थ ने रचाई शादी, भाई की वेडिंग में एक्ट्रेस कल्याणी ने लूटी महफिल filmmaker Priyadarshan son and Kalyani Priyadarshan brother Siddharth tied the knot with Merlin on February 3 Photos: मशहूर निर्माता प्रियदर्शन के बेटे सिद्धार्थ ने रचाई शादी, भाई की वेडिंग में एक्ट्रेस कल्याणी ने लूटी महफिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/aaf2a45fcb27301a6f08398993aa70081675491592570431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyadarshan Son Siddharth Wedding Photos: दक्षिण से लेकर बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन (Priyadarshan) के बेटे सिद्धार्थ प्रियदर्शन (Siddharth Priyadarshan) ने 3 फरवरी को शादी रचा ली. सिद्धार्थ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन के भाई भी हैं. सिद्धार्थ ने चेन्नई में एक निजी समारोह में मर्लिन संग सात फेरे लिए. इस शादी की तमाम फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें प्रियदर्शन का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है.
प्रियदर्शन के बेटे सिद्धार्थ ने रचाई शादी
सिद्धार्थ प्रियदर्शन की दुल्हन मर्लिन एक अमेरिकी नागरिक हैं, इसके साथ वो विजुअल इफेक्ट्स प्रोड्यूसर हैं. वायरल शादी की फोटोज में प्रियदर्शन, लिसी और कल्याणी शादीशुदा जोड़े सिद्धार्थ और मर्लिन के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. बता दें, प्रियदर्शन और लिसी का तलाक हो चुका है. शादी के 26 साल बाद 1 सितंबर 2016 को दोनों ने सह सहमति के साथ अलग होने का फैसला ले लिया था.
Film Maker @priyadarshandir &
— Mollywood Exclusive (@Mollywoodfilms) February 3, 2023
actress Lissy's son Siddharth Priyadarshan got married. The bride is Marilyn, an American citizen and visual effects producer. Actress @kalyanipriyan is Siddharth's sister.#KalyaniPriyadarshan pic.twitter.com/v4KEhfbAB2
Congrats to @priyadarshandir & #Lizzy on the marriage of their son #Siddharth to #Merlin, in Chennai attended by close friends & family. @kalyanipriyan pic.twitter.com/5zaRoyYP1L
— Sreedhar Pillai (@sri50) February 4, 2023
प्रियदर्शन निर्देशक के साथ स्क्रिप्टोराइटर भी हैं, जो मलयालम के साथ बॉलीवुड में भी काम करते हैं. प्रियदर्शन मलयालम फिल्मों के जरिए फिल्मों में आवाज और डबिंग क्वालिटी पर काम करने वाले भारत के पहले निर्देशकों में से एक थे. उन्हें मलयालम फिल्म 'मझा पय्युन्नु मद्दलम कोट्टुन्नु', 'थलावट्टम', 'वेल्लनकालुदे नाडु', 'चित्रम', 'वंदनम', 'किलुक्कम', 'अभिमन्यु', 'मिथुनम' के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उनकी पॉपुलर बॉलीवुड फिल्में 'हेरा फेरी', 'हंगामा', 'हलचल', 'गरम मसाला', 'भागम भाग', 'चुप चुप के', 'दे दना दन' और 'भूल भुलैया' रही हैं.
वहीं बात उनकी एक्स वाइफ लिसी की करें तो वो अनुभवी मलयालम अभिनेत्री हैं. उन्होंने 1982 में 'इथिरी नाम ओथिरी कार्य' के साथ सिनेमाई शुरुआत की थी. 'ओदरुथम्मव आलरियम', 'मुथरमकुन्नु पी.ओ.', 'बोइंग बोइंग', 'थलावट्टम', 'विक्रम' और चित्रम में उन्हें उनके शानदार रोल के लिए सराहा जाता है.
कल्याणी प्रियदर्शन ने भाई की शादी में लूटी महफिल
कल्याणी प्रियदर्शन (Kalyani Priyadarshan) भी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं. कल्याणी की फिल्म 'थल्लुमाला' उनकी सफल फिल्मों में से एक है. उनकी आगामी फिल्म, 'शेषम माइक-इल फातिमा' का ऐलान हो गया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)