Rakesh Roshan on Flop Films: फिल्म निर्माता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस (Box office) पर असफल हो रही है फिल्मों पर दो टूक कही. राकेश रोशन ने न सिर्फ फिल्मों पर सवाल उठाया बल्कि कहा कि फिल्मों में गाने भी कहीं पीछे छूट गए. साथ ही राकेश ने इस पर अफसोस भी जताया है.


बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने कहा कि इन दिनों जिन मुद्दों पर फिल्में बन रही हैं, दर्शक उससे खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे. फिल्मों के लिए ऐसे विषय चुने जा रहे हैं जिसे बहुत छोटी ऑडियंस पसंद कर रही है. जबकि बहुत सारे दर्शक उससे खुद को रिलेट नहीं कर पा रहे हैं.


'आज के दौर में सुपरस्टार बनना मुश्किल हो गया है'
राकेश रोशन ने आगे कहा कि फिल्मों को सफल बनाने में गाने बड़ी भूमिका निभाते हैं लेकिन आज कल गाने या तो सिर्फ बैकग्राउंड में बज रहे होते हैं या शुरुआत में. आप गानों से हीरों को याद रखते हैं. जब भी आप पुराने गानों को सुनते हैं तो हीरो याद रहता है कि गाना किस पर फिल्माया गया था. वहीं आजकल के फिल्मों में गाने नहीं होते तो हीरो याद नहीं आते कि कौन था, इसलिए आज के दौर में सुपरस्टार बनना मुश्किल हो गया है. 


'हमें साउथ से सीखना चाहिए'
साउथ की सफल फिल्मों पुष्पा, RRR की बात करते हुए राकेश कहते हैं कि इन फिल्मों के गाने क्रेज बन गए है तो हमें इनसे कुछ सीखना चाहिए.  बात करें राकेश रोशन के वर्क फ्रंट की तो निर्माता इन दिनों कृष की फ्रेंचाइजी पर काम कर रहे हैं. 


Sara Ali Khan Net Worth: करोड़ों की दौलत और महंगी कारें, सारा अली खान की नेटवर्थ जान फैंस रह जाएंगे हैरान


Pankaj Tripathi Birthday: बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे आज पंकज त्रिपाठी के हैं पड़ोसी, स्ट्रगल के दिनों में एक कमरे में करते थे गुज़ारा