KRK On BCCI: एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है और मच अवेटेड मैचों में से एक भारत वर्सेज पाकिस्तान का मैच होना है. दोनों ही देशों के दर्शक इस मैच का इंतजार करते हैं और आज ये दोनों ही टीमें आमने-सामने होने वाली हैं.
जहां एक और क्रिकेट फैंस के बीच इस खास मैच को लेकर एक्साइटमेंट नजर आ रही है. वहीं, इसी बीच फिल्ममेकर और क्रिटिक केआरके का एक विवादित ट्वीट सामने आया है. यूं तो केआरके यानी कि कमाल राशिद खान अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म नहीं बल्कि बीसीसीआई को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, आप लोगों को बता दूं कि बीसीसीआई एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और कुछ राजनेता इसे चला रहे हैं. यह कंपनी इनकम टैक्स भी नहीं देती है. इसलिए मैं #BCCI टीम को भारतीय टीम नहीं कह सकता.
KRK पर भड़के यूजर्स
केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया सामने आई है. यूजर्स ने उनके इस ट्वीट को लेकर उनकी क्लास लगाई. एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड तक तो सही था का बहिष्कार करें.. लेकिन यहां आप अपने प्रशंसकों को खोने जा रहे हैं... टीम इंडिया के खिलाफ एक शब्द भी नई सुनेंगे...बकी सब चलेगा..'' एक अन्य ने लिखा, "'कहने के लिए क्षमा करें, लेकिन वह सच कह रहा है... मैं भारतीय टीम के खिलाफ नहीं हूं.. लेकिन यह सच है कि यह बीसीसीआई की टीम है.. यह शक्ति और पैसे के बारे में है.'' एक और अन्य ने केआरके की क्लास लगाते हुए लिखा, ''आपसे किसने कहा कि BCCI टैक्स नहीं दे रहा है ??? ... पहले जाएं.. इसके बारे में शोध करें और फिर इस तरह की बातें कहने के लिए वापस आएं.''