फिल्ममेकर शेखर कपूर का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान सिनेमाघर बंद होने की वजह से इंडस्ट्री में 'स्टार सिस्टम' खत्म हो जाएगा. फिल्म '83', 'सूर्यवंशी' और 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' जैसी फिल्मों के स्थगित हो गई है, जबकि 'दिल बेचारा' और 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' जैसी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए चली गई हैं.
शेखर कपूर ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, "सिनेमाघर अगले एक साल तक नहीं खुलने वाले. ऐसे में पहले हफ्ते में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करने वाली हाइप बंद हो जाएगी. इसकी वजह से थिएट्रिकल स्टार सिस्टम भी खत्म हो जाएगा. स्टार्स को अपनी फिल्म की रिलीज के लिए मौजूदा ओटीटी प्लेटफॉर्म को अपनाना होगा या फिर वे अपने खुद के ऐप्स के माध्यम से फिल्मों को स्ट्रीम करेंगे. टेक्नोलॉजी काफी सरल है."
यहां देखिए शेखर कपूर का ट्वीट-
हाल ही में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ही एक रास्ता है, जहां लोग फिल्में देख सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा था,"व्यक्तिगत तौर पर, मुझे नहीं लगता कि यह किसी कलाकार के लिए मायने रखता है. और ईमानदारी से कहूं तो, उन्हें परेशान नहीं होना चाहिए फिल्म चाहें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो या फिर सिनेमाघरों में. सच्चाई यह है कि हमारी फिल्म रिलीज हो रही है, यही बहुत बड़ी बात है."
ये फिल्में होंगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज
बता दें कि सिनेमाघर बंद होने की वजह से कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें अक्षय कुमार स्टारर 'लक्ष्मी बम', विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी', अजय देवगन स्टारर 'भुजः द प्राइड ऑफ नेशन', आलिया भट्ट स्टारर 'सड़क 2' शामिल है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
Health Update: अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर, अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर्स के लिए लिखी ये कविता