दिग्गज फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या का आज मुंबई में निधन हो गया. राजकुमार बड़जात्या राजश्री प्रोडक्शन का जाना माना नाम हैं. इस प्रोडक्शन तले दोस्ती', 'नदिया के पार', 'मैने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' जैसी कई सुपरहिट फिल्में बन चुकी हैं.


राजश्री प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया के जरिए भी जानकारी दी है.


 





राजकुमार बड़जात्या के निधन की डिटेल्स को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है. उनका जन्म 22 फरवरी 1964 को मुंबई में हुआ था. कल राजकुमार बड़जात्या का 55वां जन्मदिन हैं.


ट्विटर पर इस राजकुमार बड़जात्या के निधन की जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने लिखा, "चौंका देने वाली खबर. श्री राजकुमार बड़जात्या का कुछ ही मिनटों रियलांस अस्पताल में पहले निधन हो गया है. भरोसा नहीं हो रहा है. प्रभादेवी के ऑफिस में हफ्ते भर पहले ही उनसे मुलाकात हुई थी. उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के साथ काफी सारा वक्त गुजारा था. उस समय वो बिल्कुल ठीक थे लेकिन अब गुजर गए हैं."



आपको बता दें कि राजश्री प्रोडक्शन की स्थापना उन्होंने 1947 में की थी. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई बड़े फिल्म बनी हैं जिनमें एक से बड़े एक सुपरस्टार ने काम किया है. 'विवाह', 'प्रेम रतन धन पायो', 'हम आपके है कौन', 'हम साथ-साथ हैं', 'सारांश', 'एक  बार कहो', 'सौदागर', 'पिया का घर' और 'चितचोर' जैसी कई फिल्में शामिल हैं.



सलमान खान बड़जात्या फैमिली के काफी करीबी माने जाते हैं. राजश्री प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' के जरिए सलमान खान को पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद इस प्रोडक्शन हाउस की कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आए.


राजकुमार बड़जात्या की आखिरी फिल्म हम चार इसी महीने 15 फरवरी को रिलीज हुई है.


VIDEO: स्टिंग का दावा: विद्या बालन से लेकर अरशद ने ठुकराए पैसे, फैंस ने ऐसे की तारीफ