‘मैं स्टार्स के साथ फिल्म नहीं बनाता था’, किस बात से परेशान होकर सुभाष घई ने कही थी ये बात
Subhash Ghai On Bollywood Actors: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर सुभाष घई ने हाल ही में इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स को लेकर खुलकर बात की और कहा कि मैं कभी भी स्टार्स के साथ नहीं करता हूं.
Subhash Ghai On Actors: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. वहीं हाल ही में वो एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान के शो पर पहुंचे थे. जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स के कई बड़े राज खोले. इसी दौरान फिल्ममेकर ने ये भी कहा था कि वो कभी भी किसी स्टार्स के साथ काम नहीं करते हैं. जानिए उन्होंने ऐसा क्या हुआ...
क्यों स्टार्स के साथ काम नहीं करते सुभाष घई ?
सुभाष घई का नाम बॉलीवुड के उन फिल्ममेकर्स की लिस्ट में शामिल हैं. जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए हिंदी सिनेमा को कई नए स्टार्स दिए हैं. वहीं अरबाज खान के शो द इन्विंसिबल्स में उन्होंने इनमें से कई स्टार्स के हैरान कर देने वाले राज भी खोले. इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने शुरुआती दौर में मल्टी स्टारर फिल्में बनाई थी. लेकिन इसके बाज उन्होंने कभी स्टार्स के साथ काम नहीं किया है. क्योंकि वो बहुत मुश्किल भरा हो सकता है.
सुभाष घई ने कहा कि, मैंने जिन कलाकारों के साथ काम किया है. वो उस वक्त स्टार नहीं थे. हालांकि उनमें स्टार बनने की क्वॉलिटी जरूर थी. इसलिए ही आज वो स्टार बने भी हैं. फिल्ममेकर ने बताया कि जब मैंने ‘क्रोधी’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्में बनाई तभी फैसला ले लिया था कि मैं किसी स्टार्स के साथ काम नहीं करूंगा.
स्टार्स की वजह से स्क्रिप्ट घूम जाती है – सुभाष घई
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि, जब आप एक स्क्रिप्ट लिखते हैं तो एक्टर उसके हिसाब से काम करते हैं. लेकिन जब स्टार के साथ काम करते हैं तो स्क्रिप्ट उनके हिसाब से काम करती हैं. अगर ऐसा नहीं भी होगा तो वो स्टार ही घुमा देगा स्क्रिप्ट को.
बता दें कि सुभाष घई ने अपने करियर में अभी तक ‘राम लखन’, ‘परदेस’, ‘हीरो’, ‘सौदागर’, ‘यादें’ जैसी शानदार फिल्में हिंदी सिनेमा को दी है.
ये भी पढ़ें -