बॉक्स ऑफिस पर मध्यम बजट की फिल्मों के अच्छा कारोबार करने के बारे में बहस हो सकती है लेकिन फिल्म निर्माता तिगमांशु धूलिया का मानना है कि ऐसे मामलों को अपवाद माना जाना चाहिए क्योंकि अभी भी बकवास फिल्में अच्छा कमा रही हैं.


‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ श्रृंखला जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले तिगमांशु धूलिया ने कहा कि आम धारणा के विपरीत दर्शकों का स्वाद बिगड़ गया है.  तिगमांशु ने कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि दर्शकों का स्वाद बिगड़ गया है. यह थोड़ा अलग भी है. पूर्व में, हम एक फिल्म बनाते थे और इसमें सबका ध्यान रखा जाता था. अब निश्चित फिल्में केवल एक निर्धारित लोग देखते हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मध्यम वर्ग और ऊपरी मध्यम वर्ग सहित आम दर्शकों का स्वाद तेजी से बिगड़ गया है.’’ निर्देशक ने कहा कि दर्शकों की पसंद में बदलाव सामाजिक उथल-पुथल का प्रतिबिंब है.


पाक की नापाक सच्चाई दिखाने वाली वो बॉलीवुड फिल्में जिन्हें पाकिस्तान ने बैन किया


उन्होंने कहा, "बड़े बजट की फिल्मों में पहले बड़े बजट और ढेर सारे सितारों के होने की चुनौती होती थी. लेकिन अब बड़े बजट की फिल्मों के लिए अच्छे स्क्रिप्ट की भी जरूरत है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' को देखें. सितारों ने जो वादा किया, वह निभाया, क्योंकि पहले दिन का कलेक्शन जबरदस्त था. लोग अमिताभ बच्चन और आमिर खान को देखने गए, लेकिन दूसरे दिन से ही कलेक्शन गिरने लगा."


धूलिया ने कहा, "इंडस्ट्री के खानों ने आम तौर पर ग्लैमरस भूमिकाएं निभाई हैं, न कि इस तरह की भूमिकाएं. ये छोटे शहर राजस्व(रिविन्यू) में भी काफी योगदान देते हैं, इसलिए यह भी कारण है कि इन छोटे शहरों की भूमिकाओं को फिल्म में लिया जाता है."


IAF Air Strike पर आया राम गोपाल वर्मा का रिएक्शन, कहा- तुम 1 मारोगे तो हम 4 मारेंगे


तिग्मांशु ने कहा, "इसलिए, फिल्म बड़े बजट की हो या न हो, कंटेंट ही किंग है. दर्शक समझदार हैं और ऑनलाइन मंचों से जिस तरह की चीजें पेश की जा रही हैं, उससे दर्शकों को गुणवत्तापूर्ण कंटेंट मिल जाता है."


तिगमांशु इस समय फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ के प्रचार-प्रसार में लगे हुये हैं. वह 2012 से यह फिल्म बनाना चाह रहे थे. यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.


ये भी पढ़ें 


IAF पायलट के लिए आगे आया बॉलीवुड, जल्द सुरक्षित देश वापस लाने की लगाई गुहार

पुलवामा हमला: भारतीय सेना की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए देंगी लता मंगेशकर 

पाकिस्तान पर बरसीं रवीना टंडन, कहा- निर्दोष की मौत का जश्न नहीं मनाता भारत 

पाक की नापाक सच्चाई दिखाने वाली वो बॉलीवुड फिल्में जिन्हें पाकिस्तान ने बैन किया