कॉमेडियन वीर दास की बहन और डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर तृषा दास का खुलासा- वर्कप्लेस में कई बार हुआ था यौन शोषण, मीटू मूवमेंट से हुए बदलाव
कॉमेडियन वीर दास की बहन और डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर तृषा दास ने खुलासा किया की उनका वर्क प्लेस में कई बार यौन शोषण हुआ. लेकिन मीटू मूवमेंट की वजह से पिछले पांच साल में काफी बदलवा हुए हैं.
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर और लेखिका तृषा दास का कहना है कि उनके शुरुआती दिनों में उनका यौन उत्पीड़न किया गया था. यहां तक कि उनके ऑफिस में भी यौन शोषण हुआ. उनका कहना है कि पिछले पांच सालों में हैशटैग मीटू की वजह एक बड़ा बदलाव आया है. वह अपनी लेटेस्ट किताब 'मिस्टर्स कुरु: ए रिटर्न टू महाभारत' के स्क्रीन एडेप्शन से जुड़े इवेंट के दौरान अपना पक्ष रख रही थीं.
तृषा दास ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक फेमिनिस्ट होने के नाते, जब से उन्होंने अपनी पहली पुस्तक 'मिस द्रौपदी कुरु: आफ्टर द पांडव' (2016 में) लिखी, और अब तक एक बड़ा बदलाव मीटू आंदोलन के चलते हुआ है, जिसने लैंगिक समानता, समाज में अन्याय और लैंगिक राजनीति पर आधारित कार्यस्थल पर बातचीत करने के नजरिए को बदला है.
कई बार हुआ यौन उत्पीड़न
तृषा दास ने आगे कहा,"उन दिनों में जब मैं एक डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर के रूप में काम कर रही था, मेरा कई बार यौन उत्पीड़न किया गया था. लेकिन वर्क प्लेस पर यह काफी आम बात थी और महिलाएं एक-दूसरे को प्लेजर देने और एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करने के लिए दूसरी महिलाओं की तलाश करती थीं."
उत्पीड़न के बाद चुप रहना आम
तृषा दास ने कहा,"उस वक्त कोई सोशल मीडिया नहीं था जहां कोई अपनी दास्तां बता सकें, इसलिए कोई जवाबदेही भी नहीं थी. इस तरह के उत्पीड़न का सामना करने के बाद चुप रहना भी आम था... पुरुषों को इसके परिणाम का कोई डर नहीं था. मीटू आंदोलन ने वो मौका दिया. सोशल मीडिया और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को लेकर बातचीत होने लगी."
View this post on Instagram
इस वजह से मीटू के तहत नहीं बोला
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने मीटू की अपनी कहानी को खुले तौर पर शेयर क्यों नहीं किया, इस पर तृषा ने जवाब दिया, "वे पॉपुलर लोग नहीं थे, मैं उनमें से किसी के संपर्क में नहीं हूं, मुझे यह भी नहीं पता कि वे अब कहां हैं! तब हम सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर नहीं थे जिससे कि मैं उन्हें ट्रैक कर सकूं."
ये भी पढ़ें-
शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज़’ को लेकर मुश्किल में अनुराग कश्यप, एक सीन को लेकर शिकायत दर्ज