जाह्नवी ने जीता बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड, फिर बोलीं- मेरे लिए पॉपुलैरिटी नहीं, फिल्में महत्वपूर्ण
जाह्नवी बीती रात हेलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2019 में शिरकत करने पहुंचीं थीं. इस खास मौके पर जाह्नवी सिल्वर गाउन में नज़र आईं. जाह्नवी का ये ग्लैम अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
![जाह्नवी ने जीता बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड, फिर बोलीं- मेरे लिए पॉपुलैरिटी नहीं, फिल्में महत्वपूर्ण Films are more important to me than fame: Janhvi Kapoor जाह्नवी ने जीता बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड, फिर बोलीं- मेरे लिए पॉपुलैरिटी नहीं, फिल्में महत्वपूर्ण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/18135536/Untitled-collage-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि उनके लिए लोकप्रियता से ज्यादा फिल्में महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वह लोकप्रियता का अनुभव बचपन से करती रही हैं.
जाह्नवी बीती रात हेलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2019 में शिरकत करने पहुंचीं थीं. इस खास मौके पर जाह्नवी सिल्वर गाउन में नज़र आईं. जाह्नवी का ये ग्लैम अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
इसी अवॉर्ड शो के दौरान जाह्नवी ने एक सवाल पर मीडिया से कहा, "मैं लोकप्रियता का अनुभव बचपन से करती रही हूं, इसलिए अब मेरे लिए पॉपुलर होने से ज्यादा काम, अभिनय और फिल्में महत्वपूर्ण हैं."
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्न्वी ने पिछले साल फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की थी. इस अवॉर्ड शो में जाह्नवी को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला.
View this post on Instagram
अभिनेत्री फिलहाल भारतीय वायुसेना की महिला लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक पर काम कर रही हैं, जिन्होंने वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था.
सास, बहू और साजिश (18.03.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)