बॉलीवुड में हर साल हज़ारों फ़िल्में बनती हैं. कई हिट होती हैं और कई फ्लॉप, लेकिन कई ऐसी भी फिल्में रही हैं जो पहले फ्लॉप हुईं. लेकिन बाद में टीवी और डीवीडी के जरिए दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ने में कामयाब हुईं और क्लासिक फिल्मों में तब्दील हो गईं. आज नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों पर...


शोले



अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन जैसे बड़े सितारों के बावजूद शोले को रिलीज के पहले ही हफ्ते में क्रिटिक्स ने फ्लॉप करार दिया था. डायरेक्टर रमेश सिप्पी इस बात से इतने आहत हो गए थे कि उन्होंने फिल्म की एंडिंग को दोबारा शूट करने का मन बना लिया था, जिसमें अमिताभ के किरदार को ज़िंदा दिखाया जा सके. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म का एक साउंडट्रेक रिलीज किया जिससे दर्शकों में फिल्म के प्रति रूचि जगी और फिर जो हुआ वो इतिहास है. आज भी शोले फिल्म को हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है.


अंदाज अपना अपना



सलमान खान-आमिर खान स्टारर यह फिल्म भी रिलीज के वक्त बुरी पिटी थी. यह फिल्म तब रिलीज हुई थी जब सलमान 'मैंने प्यार किया' जैसी हिट फिल्म दे चुके थे. आमिर खान भी 'कयामत से कयामत तक' और 'दिल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके थे. बाद में माउथ पब्लिसिटी के बल पर यह फिल्म वो मुकाम हासिल कर पाई जिसे ये डिजर्व करती थी. अब इसे बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है.


जाने भी दो यारों



नसीरूद्दीन शाह, रवि वासवानी, पंकज कपूर, ओम पुरी और सतीश शाह की यह सटायरिकल फिल्म को बॉलीवुड को बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है लेकिन रिलीज के वक्त यह भी फ्लॉप साबित हुई थी. कहा जाता है कि यह फिल्म समय से आगे थी जिसकी वजह से दर्शक इससे जुड़ाव महसूस नहीं कर पाए लेकिन बाद में जब ये टीवी पर आई तो दर्शकों को ये बेहद पसंद आई कि सिस्टम में व्याप्त करप्शन पर चोट करने वाली इस फिल्म को कल्ट फिल्मों में शुमार किया जाने लगा.
अग्निपथ



1990 में आई इस फिल्म में विजय दीनानाथ चौहान के किरदार में अमिताभ बच्चन खूब जंचे लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में कामयाब नहीं हो पाई. इसे टीवी और डीवीडी पर बाद में इतनी सफलता हासिल हुई कि दर्शक आज भी फिल्म में बिग बी के अंदाज की तारीफ करना नहीं भूलते.


सूर्यवंशम



अमिताभ बच्चन की ही एक और फिल्म सूर्यवंशम का नाम भला किसने नहीं सुना होगा. लगभग हर दिन यह फिल्म सेट मैक्स पर प्रसारित होती रहती है. 1999 में इस आई इस फैमिली ड्रामा को दर्शकों ने सिनेमाघरों में नकार दिया था और फ्लॉप साबित हुई थी जिससे बिग बो को तगड़ा झटका लगा था लेकिन टीवी पर प्रसारित होने के अड़ बाद फिल्म ने ऐसा कमाल किया जो कि आज भी जारी है.