Women's Equality : हर महिला का अपने लिए हक की लड़ाई हर दौर में लड़नी पड़ती है. महिलाओं को कभी भी उनके अधिकार सामने से नहीं दिए गए, बल्कि उन्हें अपने अधिकार पाने के लिए कई लड़ाईयां लड़नी पड़ती है. आर्थिक हो या राजनैतिक, बोलने का हक हो या फिर पढ़ने का हक, हर अधिकार को पाने के लिए उन्हें काफी लंबा रास्ता तय करना पडा है. दुनियाभर के कई देशों में महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था. अमेरिका में महिलाओं को वोट देने का अधिकार 26 अगस्त, 1920 को दिया गया था, इसलिए यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में इस दिन को महिला समानता दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता हैं। आज दुनियाभर के कई देशों में महिलाओं को समान रूप से हक देने की बात की जा रही है. वहीं, इसके लिए कई तरह के कदम भी उठाए जा रहे हैं.  कई ऐसी हॉलीवुड फिल्में बनी हैं जिसमें महिलाओं की इक्वेलिटी के बारे में बात की गई है. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-


सफ्रागेट (इंग्लिश, 2015)


सफ्रागेट फिल्म उन कामकाजी महिलाओं का एक संस्मरण है, जो 1912 में यूके में महिलाओं के मताधिकार के लिए आंदोलन में शामिल हुईं थी. इस फिल्म में उनके बलिदानों के बारे में बताया गया है. महिला समानता दिवस के इस खास मौके पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं. 


वयदा


यह फिल्म एक छोटी सी बच्ची पर आधारित है, जो सिर्फ 10 साल की है. वह एक साइकिल खरीदना चाहती है ताकि वह अपने दोस्त अब्दुल्ला को एक दौड़ प्रतियोगिता में हरा सके। हालांकि, वयदा सख्त और पितृसत्तात्मक समाज में रहती है. इस वजह से उसकी मां उसे इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने देती है. इस फिल्म में आपको 1 बच्ची समाज से किस तरह लड़कर आगे बढ़ी इसके बारे में देखने को मिल सकता है. 


नॉर्थ कंट्री (इंग्लिश, 2005) 


यह फिल्म एक खनिक लोइस जेनसन की सच्ची कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में महिला श्रमिकों पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न को दिखाय गया है. 


हिडन फिगर्स (इंग्लिश, 2016)
मार्गोट ली शेट्टरली के नोवेल पर आधारिक इस फिल्म में स्पेस रेस के दौरान नासा में तीन अश्वेत महिलाओं द्वारा निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला गया है. अगर आप स्पेस और नासा में  दिलचस्पी रखते हैं, तो इसे एक बार जरूर देखें. 


इसे भी पढ़ें - 


Prophet Muhammad Row: टी राजा सिंह फिर गिरफ्तार, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने का है मामला


'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर Zeishan Quadri पर FIR दर्ज, प्रोड्यूसर ने लगाया कार चोरी और धोखाधड़ी का आरोप