Ranveer Singh Photoshoot: "उनको भारी रकम मिली..ये संस्कृति बिगाड़ने की कोशिश"- FIR कराने वाले शख्स ने रणवीर पर लगाए हैं ये आरोप
Ranveer Singh Viral Photo: अभिनेता रणवीर सिंह की बिना कपड़ो वाली तस्वीरे वायरल हो जाने के बाद उन पर एक समाज सेवी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
![Ranveer Singh Photoshoot: FIR Against actor ranveer singh for viral photoshoot in mumbai know in details ann Ranveer Singh Photoshoot:](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/1f0e9cfb6d130b5af4bbb30709aaa9d41658834050_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh Viral Photo: सोशल मीडिया (Social Media) पर अभिनेता रणवीर सिंह की बिना कपड़ों वाली तस्वीरें (Nude Pics) वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया है. विवाद अब इतना बढ़ गया है कि अब मुंबई (Mumbai) के चेंबूर पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ एक समाज सेवी (Social Worker) की शिकायत पर मामला भी दर्ज हो गया है. इस मामले में अब रणवीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.
एक बिजनेसमैन समाजसेवी संस्था चलाने वाले ललित श्याम टेकचंदानी ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा है कि मेरे वाट्सएप मोबाइल नंबर पर अभिनेता रणवीर सिंह के इंस्टाग्राम और ट्विटर एकाउंट से फोटो आई, जिसको मैंने खोला तो फोटो पूरी तरह से नंगी थी. एक फोटो को मैंने जूम किया तो तस्वीर में गुप्तांग तक नजर आ रहा है.
टेकचंदानी ने अपनी पुलिस शिकायत में लिखा है कि चूंकि हमारा देश एक संस्कृति प्रधान देश है. ऐसे में रणवीर सिंह जैसे बड़े अभिनेता का नौजवान लड़कों और लड़कियों में क्रेज है. वो लोग रणवीर को पसंद करते हैं और उनके कामों का अनुकरण भी करते हैं. 21 जुलाई को जब ये फोटो मेरे मोबाइल पर आई तो मैंने इसके बारे में जानना चाहा तो पता चला कि रणवीर ने ये फोटो पेपर मैगजीन के लिए शूट करवाया है, जिसके लिये रणवीर सिंह को भारी रकम मिली है.
अभिनेता रणवीर सिंह का इस तरह से नंगी तस्वीर का प्रसारित करना, नौजावानों और स्ट्रगलर कलाकारों को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकता है. रणवीर की ऐसी तस्वीर से समाज में गलत परंपरा का निर्माण हो सकता है. इस बात को नकारा नहीं जा सकता. ऐसा करके रणवीर सिंह ने ऐसा करके समाज के नौजवान वर्ग को भटकाने और समाज की संस्कृति को बिगाड़ने का प्रयत्न किया है. इसकी वजह से महिलाओं को शर्मसार होना पड़ा है. क्योंकि मैं भी समाज से जुड़ा हूं ये सब मुझे बुरा लगा इसलिये मैं रणवीर सिंह के खिलाफ धारा 292, 293, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67( ए) के तहत मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
फिलहाल इस FIR के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है.
Jai Bhim के बाद 'डोसा किंग' का निर्देशन करेंगे टीजे ज्ञानवेल, जानें कैसी होगी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)