शिमला: शिमला पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 47 साल पुराने मामले में एफआईआर दर्ज की है. जितेंद्र पर जिन्होंने आरोप लगाया है वो रिश्ते में उनकी बहन लगती हैं. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फरवरी में पुलिस महानिदेशक के सामने दर्ज अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि यह घटना जनवरी, 1971 में शिमला की है, जब वह 18 साल की थीं और जितेंद्र 28 साल के थे.


पुलिस अधीक्षक ओमपति जामवाल ने कहा कि अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इस मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस शिकायतकर्ता का बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुला सकती है और बाद में बयान दर्ज करने के लिए अभिनेता को भी बुला सकती है.


महिला का कहना है कि जितेंद्र उनकी आंटी के बेटे हैं. उन्होंने बताया कि जितेंद्र ने उनके दिल्ली से शिमला में फिल्म के सेट पर आने का बंदोबस्त किया था जहां उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही थी.


महिला ने आरोप लगाया है कि शिमला पहुंचने पर रात में नशे में धुत अभिनेता उनके कमरे में आया और उसका यौन उत्पीड़न किया. हालांकि जितेंद्र ने ऐसी किसी घटना से इनकार कर दिया है. जितेंद्र का वास्तविक नाम रवि कपूर है.