लाहौर: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पत्नी ने बेटी को पोलिया दवा पिलाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद अभिनेता के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है. लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की.
पोलियो टीम फैसल शहर में स्थित अभिनेता खान के घर बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने गई थी लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया और इसके बाद टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया.
आपको बता दें कि पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है जो पोलिया की बीमारी से प्रभावित है. दो देश नाइजीरिया और अफगानिस्तान हैं. इस खतरनाख बीमारी से अपंग होने या मौत का खतरा रहता है.
फवाद खान फिलहाल दुबई में हैं. इस मामले मे उनका अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है बता दें कि फवाद खान ने 'ए दिल है मुश्किल' समेत कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
Newly Wed नीति मोहन ने पति निहार पांड्या के साथ पोस्ट की शादी की पहली तस्वीर