FIR Against Ram Gopal Varma : राम गोपाल वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, 'द्रौपदी' वाले ट्वीट से जुड़ा है मामला
Ram Gopal Varma Tweet:राम गोपल वर्मा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जानें क्यों?
![FIR Against Ram Gopal Varma : राम गोपाल वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, 'द्रौपदी' वाले ट्वीट से जुड़ा है मामला FIR registered against film director Ram Gopal Varma On his controversial tweet on Draupadi Pandavas Kauravas FIR Against Ram Gopal Varma : राम गोपाल वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, 'द्रौपदी' वाले ट्वीट से जुड़ा है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/65f237caa3c8d43b7728235fd3e73052_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIR Against Ram Gopal Varma : अपने अजीबो-गरीब बयानों और ट्वीट्स की वजह से चर्चा में रहने वाले फिल्म निर्देशक राम गोपल वर्मा (Ram Gopal Varma) अब अपने एक ट्वीट की वजह से विवाद में फंस गए हैं. राम गोपल वर्मा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
ये मामला राम गोपाल वर्मा के उस ट्वीट से जुड़ा है जो उन्होंने हाल ही में द्रौपदी मुर्मू, पांडव और कौरवों को लेकर किया था. उस ट्वीट के बाद निर्देशक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. हालांकि ट्रोलिंग के बाद राम गोपाल वर्मा ने सफाई भी थी, लेकिन अब इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई है.
Uttar Pradesh | An FIR has been registered against film director & producer Ram Gopal Varma at Hazratganj Kotwali Police Station, in connection with his recent controversial tweet on 'Draupadi, Pandavas, & Kauravas'.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 27, 2022
(file pic) pic.twitter.com/uKPbajL9mS
निर्देशक ने किया था ये ट्वीट..
फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma)अपने ट्वीट में लिखा था 'यदि द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव आखिर कौन हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि कौरव फिर कौन हैं'. निर्देशक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए थे और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी, जिसके बाद निर्देशक को अपने ट्वीट पर सफाई देनी पड़ी थी.
फिल्म मेकर ने दी थी ये सफाई...
राष्ट्रपति उम्मीदावर द्रौपदी मुर्मू को लेकर ये ट्वीट करने के बाद जब राम गोपाल वर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ जिसके बाद निर्देशक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर सफाई दी. अगले ट्वीट में राम गोपाल ने लिखा 'मैंने जो कहा था उसका कोई गलत मतलब नहीं था. महाभारत में द्रौपदी का किरदार मेरा पसंदीदा चरित्र है, ऐसे में नाम एक जैसे होने की वजह से संबंधित पात्रों की याद आ गई. मेरे इस बयान के जरिए किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.'
This was said just in an earnest irony and not intended in any other way ..Draupadi in Mahabharata is my faviourate character but Since the name is such a rarity I just remembered the associated characters and hence my expression. Not at all intended to hurt sentiments of anyone https://t.co/q9EZ5TcIIV
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 24, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)