Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना के मामले में मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को 'वॉन्टेड आरोपी' बनाया है. एक पुलिस ऑफिसर ने शनिवार को यह जानकारी दी.


पुलिस ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में मामले में गिरफ्तार विक्की गुप्ता और सागर पाल को बिश्नोई ब्रदर्स से निर्देश मिल रहे थे. फायरिंग में बिश्नोई भाईयों का हाथ होने को लेकर पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई एक दूसरे मामले में गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है. लेकिन माना जाता है कि उसका भाई कनाडा या अमेरिका में है.


लॉरेंस बिश्नोई को हिरासत में ले सकती है मुंबई पुलिस
सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस जल्द ही लॉरेंस की हिरासत मांग सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 506(2) (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी के साथ आपराधिक धमकी) और 201 (सबूतों को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) एफआईआर में जोड़ी है.


क्या है पूरा मामला?
बता दें सलमान खान के बांद्रा वाले घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ पर 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने 5 राउंड फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने 16 अप्रैल को गुप्ता और पाल को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दावा किया था कि जब गुप्ता मोटरसाइकिल चला रहा था तो पाल ने गोलियां चलाई थीं.


अनमोल बिश्नोई ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
सलमान खान के घर के बाहर हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई नाम के एक शख्स ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी. पुलिस के मुताबिक जिस 'आईपी' एड्रेस से पोस्ट अपलोड किया गया था, वह पुर्तगाल का था.  इसे गोलीबारी की घटना से तीन घंटे पहले अपलोड किया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनमोल के नाम का फेसबुक अकाउंट एक विदेशी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके बनाया गया था.


ये भी पढ़ें: LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar: 'एलएसडी 2' ने दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, चंद लाख में सिमटी 'दो और दो प्यार'! देखें कलेक्शन