Hera Pheri 3 Big Update: 'हेरा फेरी', 'आवारा पागल दीवाना', 'वेलकम' और 'आन' जैसी आइकॉनिक फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने बड़ा कदम उठाया है. सोर्स के मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला इरोस के साथ वित्तीय देनदारी से जुड़े सभी मामले सुलझा लिए हैं, जिसके तहत उन्होंने अपनी मच अवेटेड 'हेरा फेरी' समेत कई फिल्मों के राइट्स हासिल कर लिए हैं.


फिरोज की ज्यादातर फिल्मों को कल्ट का दर्जा मिला है और दर्शक इन फिल्मों के सीक्वल के इंतजार में हैं. दर्शकों की इसी मांग के मद्देनजर फिरोज नाडियाडवाला ने हाल ही में साल 2007 में आई अक्षय कुमार की कल्ट कॉमेडी 'वेलकम' की अगली किस्त 'वेलकम टू द जंगल' की भी शुरुआत कर दी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी समेत कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं.


'वेलकम' सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. हालांकि, दर्शक सिर्फ इतने में ही मानने वाले नहीं थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए 'हेरा फेरी 3' को लेकर भी लगातार बातें हो रही थीं. इस फाइनेंशियल सेटलमेंट के बाद, अब अगर फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो जाती है तो इसकी भी शूटिंग शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.




फिरोज ने हासिल किया न्यू ड्यू सर्टिफिकेट
मामले से जुड़े एक सोर्स ने पुष्टि की है कि ''फिरोज ने अपना बकाया चुका दिया है और कोर्ट से न्यू ड्यू सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया है. इससे उन्हें 'हेरा फेरी' और दूसरी फिल्मों के राइट्स वापस मिल गए हैं. अब वो अपने इन प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए स्वतंत्र हैं. साथ ही, दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए उत्सुक भी हैं.''


क्या था Eros और नाडियाडवाला ग्रुप का मामला
साल 2023 में जब फिरोज ने हेरा फेरी के तीसरे पार्ट की घोषणा की तो ईरोस इंटरनेशनल ने उन्हें एक लीगल नोटिस भेज दिया. इस नोटिस में कहा गया था कि इरोस के पास फिल्म के इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी से जुड़े सभी अधिकार हैं.


इसके अलावा, ये भी कहा गया था कि नाडियाडवाला ग्रुप पर इरोस का 60 करोड़ रुपये बकाया है. तब ये सहमति भी जताई गई थी कि जब तक ये भुगतान नहीं हो जाता तब तक हेरा फेरी 3 के सभी अधिकार इरोस के पास हैं.


जल्द शुरू हो सकता है अक्षय कुमार की इस फिल्म पर काम
सोर्स ने ये भी बताया, ''हेरा फेरी 3 न सिर्फ फिरोज के लिए बल्कि फिल्म से जुड़े एक्टर्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के लिए भी एक बड़ा और पैशनेट प्रोजेक्ट है.


सभी इस बात से काफी रोमांचित हैं कि अब सबका ध्यान फिल्म के क्रिएटिव पहलुओं और फिल्म को फिर से बाने से जुड़ी दूसरी चीजों पर लग सकेगा, ताकि फिल्म को धरातल पर लाया जा सके.''


माना जा रहा है कि फिरोज नाडियाडवाला आने वाले हफ्तों में अपनी 'हेरा फेरी' टीम के साथ फिल्म के तीसरे पार्ट की प्लानिंग पर चर्चा कर सकते हैं.


और पढ़ें: Vettaiyan Box Office Collection Day 2: दर्शकों को पसंद आ रही रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की जोड़ी, 2 दिन में ही छाप दिए इतने करोड़