वेब सीरीज के इस जमाने में बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड सभी एक्टर्स इनमें अपना हाथ आजमा रहे हैं. अब भला ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स इसमें पीछे कैसे रह सके थे. हाल ही में ऑल्ट बालाजी भारत की पहली भोजपुरी वेब सीरीज लेकर आई है. इस वेब सीरीज का नाम है 'हीरो वर्दी वाला'. इस वेब सीरीज में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी कि  निरहुआ मेन रोल में नजर आ रहे हैं और उनके साथ इसमें लीड एक्ट्रेस हैं आम्रपाली दूबे.

वेब सीरीज की कहानी मुख्यत: एक पुलिस वाले की कहानी है जो समाज में मौजूद बुराई के खिलाफ लड़ता है. इसमें निरहुआ एसीपी तेजप्रताप के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसमें तेजपुर की कहानी को दिखाया गया है जहां इस समय गुंडाराज अपनी चरमसीमा पर है. ऐसे में वर्दी पहने निरहुआ इससे कैसे लड़ते हैं और तेजपुर को अपराध मुक्त बनाते हैं.





इस वेब सीरीज में में दमदार डायलॉग के साथ-साथ निरहुआ और आम्रपाली दूबे का बोल्ड अंदाज भी नजर आ रहा है. वेब सीरीज के ट्रेलर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वेब सीरीज को ऑल्ट बालाजी एप पर 25 जनवरी को रिलीज किया गया है. इसके कुल 13 एपिसोड हैं.