(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Box Office पर पहले दिन नहीं चला आदित्य रॉय कपूर की Rashtra Kavach: Om का जादू, कमाए बस इतने करोड़
Box Office Collection: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्टारर फिल्म 'रक्ष्त्रा कवच: ओम' (Rashtra Kavach OM) बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन खास कमाल नहीं दिखा पाई.
Rashtra Kavach: Om Box Office Collection: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्टारर फिल्म 'रक्ष्त्रा कवच: ओम' (Rashtra Kavach OM) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर पहले दिन खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने पहले दिन काफी धीमी शुरुआत की. हालांकि फिल्म के पहले दिन की कमाई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर 'धाकड़' (Dhaakad) से बेहतर रही. फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन डेढ़ करोड़ रुपए की कमाई की है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को लेकर कहा कि फिल्म को एक्शन (Action) के चलते और भी ऑडियंस मिलने की उम्मीद है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि फिल्म ने पहले दिन ज्यादा अच्छी कमाई नहीं की है लेकिन दूसरे और तीसरे दिन इसमें तेजी की उम्मीद है. फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है ऐसे में मास ऑडियंस को ये अपनी ओर खींच सकती है.
#RashtraKavachOm is dull on Day 1... National chains [#PVR, #INOX, #Cinepolis] find limited patronage, but mass belt records better occupancy [due to action]... Needs to cover lost ground on Day 2 and 3... Fri ₹ 1.51 cr. #India biz. pic.twitter.com/wCIRQwe17u
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2022
फिल्म को मिले खराब रिव्यू
आदित्य रॉय कपूर की इस फिल्म को क्रिटिक्स के द्वारा बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. फिल्म की गिरी हुई कमाई का एक कारण इसे भी माना जा रहा है. हालांकि एक्टर की एक खास फैन फॉलोइंग है और उन्हें एक्शन हीरो के रूप में देखना उनके फैंस के लिए एक अलग ट्रीट जरूर है. फिल्म को लेकर दर्शकों का कैसा रिएक्शन मिलता है इसके लिए वीकेंड का इंतजार करना होगा.
'धाकड़' से बेहतर मिली ओपनिंग
बीते कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है. बीते 6 महीने की बात करें तो बड़े-बड़े स्टार्स और बिग बजट फिल्में भी बुरी तरह फ्लॉप हुईं हैं. हालांकि कुछ ऐसी फिल्में भी रही जिन्होंने अपनी उम्मीद से ज्यादा कमाई की. इनका उदाहरण 'द कश्मीर फाइल्स' और 'भूल भुलैया 2' है. वहीं बिग बजट फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो इसमें कंगना रनौत स्टारर 'धाकड़' का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हुआ. फिल्म को पहले दिन कुल 50 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी.
यह भी पढ़ें