Box Office : जॉन की 'बाटला हाउस' पर दिखा क्लैश का असर, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Batla House Box Office Collection: इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जॉन अब्राहम फिल्म 'बाटला हाउस' लेकर आए हैं. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है.
![Box Office : जॉन की 'बाटला हाउस' पर दिखा क्लैश का असर, पहले दिन कमाए इतने करोड़ First Day Box office collection of John Abrahams batla House Box Office : जॉन की 'बाटला हाउस' पर दिखा क्लैश का असर, पहले दिन कमाए इतने करोड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/16123717/john.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Batla House Box Office Collection: इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जॉन अब्राहम फिल्म 'बाटला हाउस' लेकर आए हैं. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है. हालांकि बॉक्स ऑफिस क्लैश का असर फिल्म की कमाई पर जरूर दिखाई दे रहा है. 'बटला हाउस' के साथ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
जॉन अब्राहम की फिल्म 'बटला हाउस' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.59 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रडे एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया, ''बटला हाउस ने पहले दिन अच्छी कमाई की है..हालांकि कमाई के आंकड़े पर क्लैश का असर जरूर दिखा है...लेकिन स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा भी मिला है. फिल्म को शुक्रवार से रविवार तक अच्छी कमाई करनी होगी.''
#BatlaHouse fares well on Day 1, although the numbers are affected due to the clash... Gathered momentum post noon onwards... #IndependenceDay holiday gave its biz additional push... Will need to score from Fri-Sun... Thu ₹ 14.59 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2019
आपको बता दें कि निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म में जॉन डीसीपी संजीव कुमार यादव के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने 2008 में नई दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर का नेतृत्व किया था. बाटला हाउस एनकाउंटर हालिया समय की सबसे विवादित घटनाओं में से एक है.
फिल्म में दिखाया गया है कि इस घटना ने किस प्रकार उस पुलिसकर्मी के जीवन को बदल दिया जिसका किरदार जॉन ने निभाया है. हालांकि बटला हाउस एनकाउंटर मामले के आरोपियों ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. उनकी दलील थी कि इस फिल्म के चलते अदालत में लंबित उनके मामले की सुनवाई पर असर पड़ सकता है. लेकिन कुछ बदलावों के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी दे दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)