बड़े पैमाने पर रिलीज हुई फिल्म
सलमान खान ने अपनी फिल्म को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया है. देश भर में इस फिल्म को 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं, ओवरसीज में इस फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन मिली है. ऐसे में वर्ल्डवाइड स्क्रीन काउंट की बात करें तो सलमान खान की 'भारत' को दुनिया भर में 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल
सलमान की पिछली ईद रिलीज थी 'ट्यूबलाइट' फिल्म वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसे अच्छी शुरुआत मिली थी. फिल्म ने पहले दिन करीब 21.24 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, पहले वीकेंड में फिल्म ने करीब 64.77 करोड़ की कमाई की थी. इससे पहले 2016 में आई 'सुल्तान' ने अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की थी.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 36.54 करोड़ रुपए की कमाई की थी. साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई थी. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन में 27.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. सलमान खान की 'किक' को भी ईद के मौके पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ की शानदार कमाई से शुरुआत की थी. साल 2012 में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'एक था टाइगर' को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने पहले ही दिन 32.92 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म देखकर क्या है ऑडियंस की राय, देखें VIDEO