नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'इत्तेफाक' ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल न दिखाते हुए धीमी शुरुआत की है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो ये 4 करोड़ 5 लाख रुपए रहा. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना हैं.


ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. आपको बता दें कि ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने कुछ ही देर पहले फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं.


 


हालांकि फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म वीकेंड पर बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेगी. ऐसे में फिल्म के शनिवार और रविवार की कमाई के आंकड़े काफी मह्त्वपूर्ण साबित होने वाले हैं.

इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'नूर' में नजर आईं थी जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा वाहवाही नहीं बटोर पाई थी. जिसके कारण उनकी इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है.

आपको बता दे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी के साछ गौरी ने अपने इंटीरियर डिजाइनिंग स्टोर से एत तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जो काफी पसंद की जा रही है.