First Double Role Movie in Bollywood: 'राम और श्याम' में दिलीप कुमार, 'सीता और गीता' में हेमा मालिनी, 'किशन कन्हैया' में अनिल कपूर, 'जुड़वा' में सलमान खान और 'डुप्लीकेट' में शाहरुख खान के डबल रोल तो आपने देखे ही होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिनेमा की पहली वो फिल्म कौन सी थी जिसमें डबल रोल दिखाया गया? ये फिल्म 107 साल पहले आई थी और इस फिल्म ने कमाल कर दिया था.
धार्मिक ग्रंथ 'रामायण' पर आधारित फिल्म लंका दहन साल 1917 में आई थी और ये फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली डबल रोल वाली फिल्म है. इस फिल्म से जुड़े कई किस्से हैं जिनके बारे में हर सिनेमा प्रेमियो को पता होना चाहिए.
भारतीय सिनेमा की पहली डबल रोल वाली फिल्म
आईएमडीबी के अनुसार, भारत आजाद होने के कई साल पहले भारतीय सिनेमा का निर्माण हुआ. दादासाहेब फाल्के के निर्देशन और निर्माण में बनी फिल्म लंका दहन साल 1917 में रिलीज हुई थी. फिल्म लंका दहन में अन्ना सलुंके ने श्रीराम का रोल प्ले किया था और इन्होंने ही माता सीता का रोल भी प्ले किया था.
ऐसा इसलिए क्योंकि जब फिल्मों की शुरुआत हुई थी तब महिलाएं फिल्मों में काम नहीं करती थीं. एक्ट्रेस का रोल भी एक्टर ही करता था. इसी वजह से राम-सीता का रोल अन्ना सलुंके ने किया था और यही भारतीय सिनेमा की पहली डबल रोल वाली फिल्म बनी. इसके बाद तो ढेरों डबल रोल वाली फिल्में आईं लेकिन इस फिल्म ने इतिहास रच दिया.
'लंका दहन' को कैसा मिला था रिस्पॉन्स?
भारतीय सिनेमा में बनने वाली 'लंका दहन' (1917) 'रामायण' पर बनने वाली पहली फिल्म थी इसलिए ये लोगों के लिए हैरान करने वाली फिल्म थी. 1917 में इस फिल्म ने कमाल कर दिया था और इसका कलेक्शन भी जबरदस्त हुआ था. बताया जाता है कि इस फिल्म के बाद से दादासाहेब फाल्के की इस फिल्म के सभी शोज हाउसफुल हुआ करते थे और टिकट काउंटर पर लोग पहले टिकट खरीदने के लिए फाइट भी करते थे. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस फिल्म में भाई की दुल्हन से हुआ था Imran Khan को प्यार, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी छप्पर फाड़कर कमाई!