मुंबई : अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'फन्ने खां' के बारे में कहा है कि दर्शकों को इस फिल्म से कुछ अप्रत्याशित की उम्मीद करनी चाहिए. अतुल मांजरेकर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.





60 साल के अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया, जिसमें वह बेहद चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहे हैं जो यह साबित करता है कि उम्र केवल एक नंबर भर है.




उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'फन्ने खां' की दो तस्वीरें शेयर कीं, एक में खुद को फन्ने खां कैरेक्टर बताया और उसके कैप्शन में लिखा, "आपको लगता है कि आप जानते हैं कि फन्ने खां कौन है? फिर से विचार कीजिए! यह केवल एक सुराग है..फन्ने खां के साथ आप सिर्फ अप्रत्याशित की उम्मीद कर सकते हैं."



एक और पोस्ट में अनिल ने लिखा, "फन्ने खां के कई चेहरे हैं लेकिन उसकी उपस्थिति से मूर्ख मत बनें. वह दुनिया भर के रहस्यों को अपने चांदी जैसे रंग के बाल के भीतर छुपा रहा है."

'फन्ने खां' एक संगीतमय कॉमेडी है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव भी मुख्य किरदार में हैं. इसका निर्माण राकेश ओमप्रकाश मेहरा, कृराज एंटरटेंमेंट और टी-सीरीज कर रहे हैं.

यह अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी.
----------