ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय जल्द ऑनस्क्रीन एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. हाल ही में दोनों ने निर्देशक मकबूल खान की एक फिल्म साइन की है. फिल्म का नाम 'खाली पीली' है. फिल्म की आधिकारिक जानकारी शेयर करते हुए ईशान खट्टर ने मजेदार अंदाज में पोस्ट लिखा. ईशान ने अनन्या के साथ की एक तस्वीर शेयर की जिसमें ईशान खट्टर अलग लुक में नजर आ रहे हैं.


ईशान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''एक डेढ़ शाणा, एक आइटम, एक टैक्सी और एक रात की कहानी, अपुन ला रहे हैं 2020 की सबसे रापचिक पिक्चर.'' ईशान की ही तर्ज पर अनन्या पांडे ने भी सोशल मीडिया पर इसी अंदाज में अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट की.  





फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ फिल्म का फर्स्टलुक भी जारी किया गया है. इसमें ईशान खट्टर हल्की शेव और मूछों में नजर आ रहे हैं तो वहीं अनन्या पांडे शॉर्ट्स और टॉप में दिख रही हैं. अनन्या की इस तस्वीर में उनकी नाक में पहनी हुई नोस पिन सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है.


फिल्म को लेकर मिली ताजा जानकारी के मुताबिक ये फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनी है. 'खाली पीली' फिल्म का सेट मुंबई में बनाया गया है. इसमें एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. इसे लेकर निर्देशक मकबूल खान ने कहा, "मैं इन युवा प्रतिभाओं के साथ इस फिल्म को शुरू करने के लिए बेचैन हूं."


आपको बता दें कि 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज के साथ मिलकर 'खाली पीली' का निर्माण करेंगे.


फिल्म को लेकर अली अब्बास जफर ने कहा, "'खाली पीली' की स्क्रिप्ट  पर मकबूल, हिमांशु और मैंने लगभग एक साल तक काम किया और जब हमें लगा कि यह पूरी तरह से तैयार है, तो हम इसे लेकर इन उत्साही युवा कलाकारों के पास गए." यह फिल्म 11 सितंबर से फ्लोर पर आएगी.


ईशान-जान्हवी के अफेयर की अफवाहों पर बोनी कपूर बोले...देखें VIDEO