Kalank First Look Out: करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कलंक' आज से अनरिवील हो रही है. फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया है. बुधवार को करण जौहर ने फिल्म की पहली झलक रिलीज की थी.


करण ने एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की थी. वीडियो में फिल्म का नाम उभर कर आता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं जो तस्वीर जारी की गई है उसमें कश्ती में एक कपल बैठा हुआ नजर आ रहा है. इस तस्वीर को जारी करते हुए बताया गया कि ये 1940 के वक्त पर आधारित फिल्म है.





अब इस फिल्म में वरुण धवन की लुक भी रिवील कर दी गई है. फिल्म में वरुण धवन के किरदार का नाम जफर है. इस तस्वीर को साझा करते हुए वरुण ने लिखा, 'उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता जिस सरहद की निगेबां हैं आंखें'. फिल्म में वरुण एक मुस्लिम शख्स का किरदार निभा रहे हैं.इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ''पेश हैं जफर, जो जिंदगी और खतरे के साथ दिल लगाता है. ''





वरुण के बाद फिल्म में अहम किरदार में नजर आ रहे आदित्य रॉय कपूर की लुक रिवील की गई . इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा, ये हैं देव . वहीं करण जौहर ने भी इस तस्वीर को शेयर किया और लिखा, ''खुद पर काबू न रखने वाला एक खूबसूरत दिल .ये हैं देव चौधरी ''






आपको बता दें कि फिल्म 'कलंक' भारत-पाक बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित है. पहले इस फिल्म को करण जौहर के पिता यश जौहर बनाने वाले थे और इसका प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो गया था. लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही रुक गई. अब इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और इसके निर्देशन की कमान अभिषेक वर्मन के हाथों में हैं.


पाकिस्तान पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- आतंकवाद सरंक्षण देकर क्या हासिल करोगे?


ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि करीब 21 साल बाद इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये दोनों स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे या नहीं. माधुरी की जगह पहले श्रीदेवी इस फिल्म का हिस्सा थीं, लेकिन उनके आकस्मिक निधन के बाद उनका रोल माधुरी दीक्षित को ऑफर किया गया.





बता दें कि फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण करण जौहर,  साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं.  इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित किया गया है. 'कलंक' में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.