मुंबई: बड़े परदे पर फिल्म 'पहलवान' से वापसी कर रहे अभिनेता सुनील शेट्टी का कहना है कि उन्हें इस कन्नड़ एक्शन ड्रामा में अपना लुक बेहद पसंद है. रेसलिंग कोच के रूप में सुनील का लुक मंगलवार को साझा किया गया, जिसमें अभिनेता देसी वेशभूषा में दबंग अवतार में नजर आ रहे हैं. सुनील ने प्रशंसकों को दोहरी खुशी देते हुए फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'जय हो पहलवान' भी रिलीज किया. इस गाने में वह कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के साथ कदमताल करते नजर आ रहे हैं.
सुनील शेट्टी ने कहा, "मुझे अपना यह लुक बहुत पसंद है. यह जनता के बीच वापस जाने और जनता के खेल के बारे में है, जो कुश्ती है." अभिनेता ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह उनकी पहली कन्नड़ फिल्म है. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन कृष्णा ने किया है. फिल्म में सुनील शेट्टी सरकार नाम का किरदार अदा करेंगे.
सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक काफी दमदार है. वो हल्के गुलाबी रंग के कुर्ते और धोती में नज़र आ रहे हैं. सर पर पगड़ी भी है, जबकि हाथ में घड़ी पहने हुए हैं. सुनील की ये तस्वीरें फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए साझा की हैं.
फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. इसके 12 सितंबर को 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने की उम्मीद है.