विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'उधम सिंह' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों में विक्की कौशल बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं. विक्की कौशल काले रंग का ओवर कोर्ट पहने नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में विक्की कोशल के चेहरे पर एक निशान भी नजर आ रहा है.

इस फिल्म को लेकर फिल्म निर्माता शूजित सरकार का कहना है कि स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के संघर्ष और त्याग की कहानी आज के दर्शकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण कहानी है.

बायोपिक 'सरदार उधम सिंह' बनाने के पीछे यही वजह है. शूजित सरकार ने कहा, "मैंने इस घटना को इस वजह से चुना क्योंकि यह स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख क्रांतिकारी योगदानों में से यह एक है जिसे पीढ़ियों से अनदेखा किया गया है."



बता दें कि उधम सिंह ने सन 1919 में अमृतसर में हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए स्वतंत्रता पूर्व भारत के पंजाब राज्य के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल माइकल ओ डायर की हत्या की थी और इसके चलते साल 1940 की जुलाई में उन्हें फांसी की सजा दी गई.

फिल्म में उधम सिंह के किरदार को अभिनेता विक्की कौशल निभाएंगे. शूजित ने फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज किया है जिसमें विक्की, उधम सिंह के रूप में नजर आ रहे हैं.

इस फर्स्ट लुक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए विक्की कौशल ने भी एक खास कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, उन घावों की कहानी है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे इस दर्द और एहसास को फिर से जीने का मौका मिलेगा और इतिहास में गुमनाम हो चुके एक ऐसे क्रांतिकारी को पर्दे पर जीने का मौका मिलेगा.