बॉक्सर बनकर बॉक्स ऑफिस पर Toofan लाएंगे फरहान अख्तर, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
Toofan : इस फिल्म में फरहान बॉक्सर की भूमिका में दिखेंगे. पोस्टर देखकर तो यही कहा जा सकता है कि उनके इस तूफान में बड़े सितारे भी बह जाएंगे.
![बॉक्सर बनकर बॉक्स ऑफिस पर Toofan लाएंगे फरहान अख्तर, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान First Look Poster of farhan Akhtar Film Toofan is out, Release Date 2nd Oct 2020 बॉक्सर बनकर बॉक्स ऑफिस पर Toofan लाएंगे फरहान अख्तर, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/30121520/BeFunky-collage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 'भाग मिल्खा भाग' के बाद एक बार फिर फरहान अख्तर जबरदस्त भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. आज उनकी अपकमिंग फिल्म तूफान का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. इस फिल्म में फरहान बॉक्सर की भूमिका में दिखेंगे. पोस्टर देखकर तो यही कहा जा सकता है कि उनके इस तूफान में बड़े सितारे भी बह जाएंगे.
पहले पोस्टर में फरहान बॉक्सिंग रिंग में दिख रहे हैं. फरहान काफी समय से इस फिल्म की तैयारी कर रहे थे और इस पोस्टर में उसका पूरा असर दिख रहा है.
'तूफान' के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं, जिनके साथ फरहान इससे पहले 'भाग मिल्खा भाग' में काम कर चुके हैं.
पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. ये फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म के निर्माता सामूहिक तौर पर एक्सेल मूवीज और रॉम्प पिक्चर्स है. फरहान अख्तर का कहना है कि निजी तौर पर बॉक्सिंग बहुत पसंद है और वो इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं.
कुछ समय पहले फरहान अख्तर ने एक वीडियो जारी करके बताया था कि वो इस फिल्म की तैयारी जी जान से कर रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में फरहान ने लिखा था, "और जब आपको लगता है कि दो घंटे का सत्र समाप्त हो गया है, वे आपको यह बंद करने को कह देते हैं. धन्यवाद ड्रयू नील और समीर जौरा. 'तूफान' की तैयारी चल रही है, बॉक्सर की जिंदगी, फिटनेस गोल्स, कोर वर्कआउट, कठोर."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)