First Multi Starrer Hindi Movie: मल्टीस्टारर फिल्में अक्सर लोगों को पसंद आती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक फिल्म में कई सितारे नजर आते हैं जो अलग-अलग तरह के किरदार निभाते हैं. उन फिल्मों को लोग पसंद करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कई फिल्में सुपरहिट भी रहीं. लेकिन हिंदी सिनेमा में पहली मल्टीस्टारर फिल्म साल 1965 में आई थी जिसका नाम 'वक्त' था और इस फिल्म में कई सितारे एक साथ पहली बार देखे गए थे.


फिल्म वक्त 1965 में आई थी जिसमें एक-दो या पांच नहीं बल्कि कई ऐसे सितारे थे जो उस दौर के कई सुपरस्टार्स नजर आए. ऐसा बी आर चोपड़ा ने कर दिखाया था जब वो फिल्म वक्त बड़े पर्दे पर लाए और ये उस कंपनी की पहली कलर फिल्म भी थी.




'वक्त' थी बॉलीवुड की पहली मल्टीस्टारर फिल्म


28 जुलाई 1965 को रिलीज हुई फिल्म वक्त का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. इस फिल्म में बलराज साहनी, सुनील दत्त, राज कुमार, शशि कपूर, साधना, शर्मिला टैगोर, मनमोहन कृष्णा, मदन पुरी, अचला सचदेव जैसे कलाकार नजर आए थे.


फिल्म में रवि का म्यूजिक था और इसे बी आर चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनाया गया था जो यश चोपड़ा के बड़े भाई की कंपनी थी. फिल्म वक्त हिंदी सिनेमा की पहली मल्टीस्टारर फिल्म थी और बी आर चोपड़ा की कंपनी में बनने वाली पहली कलर फिल्म थी.



'वक्त' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म वक्त उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म वक्त का बजट 1 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस फिल्म में 'ए मेरी जोहरा जबीं' गाना सुपरहिट हुआ था जिसे यश चोपड़ा ने अपनी कई फिल्मों में अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया. 


बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्में


हिंदी सिनेमा में फिल्म वक्त के बाद 'शोले', 'द बर्निंग ट्रेन', 'राजपूत', 'नागिन', 'मोहब्बतें', 'रंग दे बसंती', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल धड़कने दो', 'नो प्रॉब्लम', 'दिल चाहता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'थ्री इडियट्स' जैसी कई मल्टीस्टारर फिल्में शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं.


यह भी पढ़ें: करोड़ों की फीस छोड़ इन Bollywood Stars ने यारी-दोस्ती में कर डाली फ्री में फिल्में, देखें पूरी लिस्ट