एक्सप्लोरर
जन्नत में विराट कोहली के साथ हनीमून मना रही हैं अनुष्का शर्मा, देखें पहली तस्वीर
इस तस्वीर में अनुष्का अपने पति विराट कोहली की बाहों में बर्फीली वादियों में नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है- In heaven , literally..
नई दिल्ली: शादी रचाने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हसबैंड विराट कोहली के साथ हनीमून के लिए रोम पहुंची हैं. वहां से इन दोनों सितारों ने अपने फैंस के लिए हनीमून की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. ये तस्वीर अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे वो पति विराट कोहली की बाहों में बर्फीली वादियों में नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है- In heaven , literally..
हालांकि इस तस्वीर में उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये तस्वीर कहां की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जोड़ी रोम में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है. खबरों की मानें तो मंगलवार को तीन बजे के करीब ये दोनों इटली से रोम के लिए रवाना हुए. आपको बता दें कि 11 दिसबंर को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे के साथ सात फेरे लिए. ये शादी इटली के सियेना के वेडिंग डेस्टिनेशन बोर्गो फिनोकियोतो में आयोजित हुई. इस सेरमनी में परिवार के कुछ खास लोग ही शामिल हुए. शादी की अटकलें तो काफी समय से थीं लेकिन शादी होने के बाद अनुष्का और विराट ने खुद तस्वीरें पोस्ट कर इस बारे में फैंस को जानकारी दी. रिसेप्शन कार्ड से लेकर विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरें, यहां देखें अब रिसेप्शन से पहले ये जोड़ी हनीमून के लिए रोम जा चुकी है. हनीमून के लिए रवाना होने से पहले इनकी सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर भी देखने को मिली थी.
हनीमून के बाद ये जोड़ी भारत अपने रिसेप्शन के लिए वापस आएगी. इस ग्रैंड रिसेप्शन में क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के सभी दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. ये 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में होगा. विराट-अनुष्का की शादी पर Durex ने ऐसे दी बधाई, पढ़कर हैरान रह गए सब!Oh My God New pics of @virat.kohli & @anushkasharma Virushka Love You Both Best Couple In The World ???? ???? #virat #kohli #viratkohli #sports #cricket #cricketer #captainviratkohli #captainvk #captainkohli #bollywood #actress #anushka #sharma #anushkasharma #Virushka #virushka #virushkawedding A post shared by VirushkaUpdates (@virushkaupdates) on
रिसेप्शन के बाद विराट-अनुष्का दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली अगली सीरीज के लिए तैयारी करेंगे और अनुष्का नया साल विराट के साथ ही मनाएंगी. इसके बाद अनुष्का जनवरी के पहले हफ्ते में भारत लौट आएंगी और फिर आनंद एल. राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान उनके हीरो हैं.
यह भी पढ़ें- जबरदस्त प्राइवेसी के बीच, जानिए कैसे महीनों से चल रही थीं विरुष्का की शादी की तैयारियां Video: विदाई में जब भावुक हो रोईं अनुष्का, तो देखिए विराट ने उन्हें कैसे संभाला शादी के बाद इस मामले में विराट निकल गए अनुष्का से आगे, देखिए तस्वीरें बॉलीवुड अभिनेत्री को पसंद नहीं आया विरूष्का और देखिए बधाई देते हुए क्या कहा...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
हेल्थ
Advertisement
डॉ. वर्तिका नन्दाजेल सुधारक, मीडिया शिक्षक और लेखिका
Opinion