मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी होने के बाद से ही उनके करोड़ों चाहने वालों को उनकी पहली झलक का बेसब्री से इंतज़ार था. लेकिन अब सभी का इंतज़ार पूरा हो गया है. दुल्हन बनीं दीपिका और दूल्हा बने रणवीर की पहली तस्वीर सामने आ गई है. तस्वीर में दीपिका लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रणवीर सिंह भी सफेद लिबास में खूब जंच रहे हैं. शादी के बाद की इस तस्वीर में दोनों सितारे बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.





रणवीर और दीपिका की शादी दो रीति रिवाज़ों से हुई. पहली बार 14 नवंबर को बुधवार सुबह सात बजे दीपिका के परिवार की मान्यताओं के अनुसार कोंकणी रस्मों के मुताबिक शादी हुई. बाद में 15 नवंबर को रणवीर के परिवार की मान्यताओं के अनुसार सिंधी रीति रिवाज़ों का पालन किया गया और सिंधी में शादी हुई.


ये तस्वीर आज की है शादी की है यानि सिंधी रिवाज से हुई शादी की.  तस्वीर में रणवीर सिंह लाल रंग की सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में नज़र आ रही हैं. दीपिका का लहंगा भी सब्यसाची ने ही डिज़ाइन किया है. दीपिका ने जो लहंगा पहना है उसके पल्लू पर सदा सौभाग्यती भव: लिखा हुआ नज़र आ रहा है.



दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा है. उनके फैंस सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों और खबरियां वेबसाइटों पर नज़र गड़ाए बैठे रहे, कोशिशे करते रहे, लेकिन उनको दीपिका और रणवीर की कोई साफ तस्वीर देखने को नहीं मिली.


बॉलीवुड की इस मशहूर जोड़ी ने शादी करने से पहले एक दूसरे को करीब 6 सालों तक डेट किया. जब शादी करने का वक्त आया तो इन्होंने दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक इटली को चुना. दीपिका-रणवीर ने इटली के मिलान से करीब 84 किलोमीटर दूर लेक कोमो के किनारे बने सबसे खूबसूरत विला देल बलबियानेलो में शादी रचाई.


दीपिका और रणवीर की ये तस्वीर कल यानि 14 नवंबर की है. कल दोनों ने कोंकणी रीति रिवाज़ के मुताबिक शादी की थी. तस्वीर में दीपिका और रणवीर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. दीपिका की गोद में फूलों से भरी एक ट्रे रखी हुई दिखाई दे रही है जिसमें एक लाल रंग का जोड़ा भी रखा दिख रहा है.



इस शादी में करीब 40 मेहमानों के शामिल होने की खबरें आईं. हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ने इन आंकड़ों की पष्टि नहीं की है. दीपिका रणवीर अपने परिवार के साथ शुक्रवार देर रात ही इटली के लिए रवाना हो गए थे. एयरपोर्ट पर दोनों सितारे बेहद खुश नज़र आए थे. दोनों सितारों की हल्दी सेरेमनी भी भारत में ही हो गई थी.



ये भी पढ़ें:


शादी पर फराह खान ने रणवीर-दीपिका को दिया अनमोल तोहफा, जिंदगी भर रहेगा याद 


बैंड बाजा के साथ नाचते-गाते दीपिका से शादी रचाने पहुंचे रणवीर सिंह, देखें EXCLUSIVE तस्वीरें