First Look Poster: 'रेस 3' में सलमान खान करेंगे जबरदस्त एक्शन, निभाएंगे साइकोलोजिकल विलेन का किरदार
सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है इससे कुछ ही दिनों पहले फिल्म का लोगो रिलीज किया गया था.

नई दिल्ली: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पिछले हफ्ते सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का लोगो रिलीज किया था और अब फिल्म का फर्स्ट पोस्ट रिलीज कर दिया है. इस पोस्टर के साथ-साथ फिल्म में सलमान का लुक भी रिलीज कर दिया गया है.
सलमान खान ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है, 'इस हफ्ते मिलाता हूं रेस 3 की फैमिली से... मेरा नाम है सिकंदर. स्वार्थी पर निस्वार्थ.' सलमान खान के इस लुक से ये तो साफ है कि वो फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही सलमान ने कैप्शन में ये भी साफ कर दिया है कि इस हफ्ते फिल्म में सभी लीड स्टार्स के लुक रिलीज कर दिए जाएंगे.
Is hafte milata hoon #Race3 ki family se ... mera naam hai Sikander. Selfless over selfish . #Race3ThisEid @tipsofficial @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/FAP4FAQkoc
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 19, 2018
लीडिंग बेवसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सलमान खान ने पिछले कुछ सालों से फिल्मों में विलेन का किरदार नहीं निभाया था जिसके कारण उन्होंने 'रेस 3' में निगेटिव रोल को चुना. हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान का रोल पूरी तरह से निगेटिव नहीं होगा. वो इस फिल्म में साइकोलोजिकल विलेन का किरदार निभाने वाले हैं.
3 months to go ... #Race3 #Race3ThisEid @SKFilmsOfficial @tipsofficial @RameshTaurani @remodsouza @Asli_Jacqueline @thedeol @AnilKapoor @Saqibsaleem @ShahDaisy25 pic.twitter.com/2kB2FYwjbY
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 15, 2018
फर्स्ट पोस्ट और सलमान के लुक के साथ साथ फिल्म की रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है. पोस्टर के जरिेए साफ कर दिया गया है कि ये फिल्म 15 जून को रिलीज होने वाली है.
बता दें कि सलमान खान आखिरी बार 22 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ ने लीड रोल निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इसके बाद फैंस अब सलमान की फिल्म 'रेस 3' का भी फैंस को काफी बेसब्री का इंतजार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

