Poster: अक्षय कुमार की Good Newwz पोस्टर रिलीज, बेबी बंप के साथ दिखीं बेबो
Good Newwz Poster: अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म गुड न्यूज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म की रिलीज डेट इसके कुछ नए पोस्टर्स के जरिए अनाउंस की गई है.
Good Newwz Poster: अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म गुड न्यूज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म की रिलीज डेट इसके कुछ नए पोस्टर्स के जरिए अनाउंस की गई है. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में रियल लाइफ में एक बच्चे को जन्म दे चुकीं करीना कपूर एक फिर पर्दे पर प्रेग्नेंट नजर आएंगी.
2020 में रिलीज होगी बच्चन पांडे, एक बार फिर साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार और कृति सेनन
इस फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज किए गए हैं और इन सभी में कियारा और करीना को बेबी बंप के साथ दिखाया गया है. पहले पोस्टर में इन दोनों के बेबी बंप में के बीच में अक्षय कुमार फंसे हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''इस क्रिसमस पर कुछ गुडन्यूज के बीच फंसा हुआ हूं. इस सीजन के सबसे बड़ी गड़बड़ के लिए तैयार जुड़े रहिए.''
अक्षय कुमार ने इसका दूसरा पोस्टर भी रिलीज किया. इस पोस्टर में करीना और कियारा के बेबी बंप के बीच में दिलजीत दोसांझ फंसे नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ''यहां कोई और भी है जो क्रिसमस पर आपके लिए यही गुड न्यूज लेकर आ रहा है.''
आपको बता दें कि करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता करेंगे. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी.