क्रिटिक्स ने 'केसरी' की सिर्फ कहानी ही नहीं बल्कि उस कहानी को कहने के जज्बे की खूब तारीफ की है. फिल्म में एक्शन के जरिए देश भक्ति की एक अलग ही कहानी कही है. फिल्म की स्टारकास्ट से भी क्रिटिक्स खासा खुश नजर आ रहे हैं. अगर आप भी होली के मौके पर फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां पढ़ें फिल्म को लेकर क्रिटिक्स का रिव्यू...
Kesari का ट्रेलर देख कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन, बोले- वापस आ गया एक्शन किंग
तरण आर्दश - ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म को आउटस्टैंडिंग बताया है. उन्होंने फिल्म को 4 स्टार देते हुए कहा, इस फिल्म ने इतिहास के एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्से को शानदार तरीके से पर्दे पर दर्शाया है. देशभक्ति और साहस की एक अनोखी कहानी को बड़े आत्मीय तरीके से दर्शाया गया है. केसरी अक्षय कुमार के अब तक के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है. अनुराग सिंह का निर्देशन लाजवाब है.
फिल्म क्रिटिक निशांत भूसे ने इस फिल्म का मास्टरपीस बताया है. उन्होंने लिखा , स्पीचलेस, फिल्म देखकर रोंगटे खड़े हो गए. इतिहास में जिन जवानों ने शहादत दी है उनको ये फिल्म एक शानदार ट्रब्यूट है. अक्षय कुमार ने जबरदस्त काम किया है. सपोर्टिंग कास्ट, स्क्रीनप्ले और जबरदस्त डायलॉग इस फिल्म को एक मास्टरपीस बनाते हैं.
'केसरी' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने आ रही है 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन : द हिडेन वर्ल्ड'
फिल्म क्रिटिक अमुल विकास मोहन ने भी इस फिल्म को शानदार बताया है. केसरी भारतीय इतिहास की एक बेहद शानदार कहानी को उसी दमदार अंदाज में दिखाती है. हर भारतीय को ये फिल्म देखनी चाहिए. बॉलीवुड में पिछले काफी समय से इस प्रकार की कोई फिल्म नहीं आई है. इस फिल्म का डायलॉग्स काफी दमदार हैं इस फिल्म की कहानी को और दमदार बनाते हैं.
Battle Of Saragarhi: जब 10 हजार अफगानी सैनिकों से भिड़े थे 21 सिख, ऐसी है 'केसरी' की असली कहानी
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. केसरी को भारतीय इतिहास ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई माना जाता है. इसमें सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, परिणिति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.