बॉलीवुड के टॉप स्टार्स फिल्मों में काम करने की एक मोटी फीस लेते हैं जो कि करोड़ों में होती है. हालांकि, इन स्टार्स की पहली कमाई इतनी कम थी, जिसे सुनकर इस पर एकदम से यकीन करना आपको भी थोड़ा मुश्किल लगेगा. तो आइए जानते हैं किस बॉलीवुड स्टार की पहली कमाई कितनी थी.


अक्षय कुमार



बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर 1 अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बैंकाक के एक रेस्तरां में शेफ थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय को उस समय महीने की 1500 रुपए सैलरी मिला करती थी. आपको बता दें कि अक्षय कुमार आज बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट में टॉप पर हैं.


शाहरुख़ खान



बॉलीवुड के किंग खान की पहली सैलरी या कह लें पहली कमाई महज 50 रुपए थी. शाहरुख़ को यह सैलरी गज़ल गायक पंकज उदास के कॉन्सर्ट में काम करने के एवज़ में मिली थी. कहा जाता है कि अपनी पहली कमाई के पैसों से शाहरुख़ खान सीधे ताजमहल देखने आगरा जा पहुंचे थे.


प्रियंका चोपड़ा



बॉलीवुड सहित हॉलीवुड में अपना परचम लहरा रहीं प्रियंका की पहली कमाई 5000 रुपए थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका ने अपनी पहली कमाई का चेक सीधे मां के हाथों में दिया था, कहा जाता है कि प्रियंका की मां ने आज भी वह चेक अपने पास संभाल कर रखा हुआ है.


आमिर खान



बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर को असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर 1000 रुपए सैलरी के मिले थे. आमिर ने भी अपनी पहली सैलरी अपनी मां को दी थी.


अमिताभ बच्चन 



सदी के महानायक अमिताभ बॉलीवुड में आने से पहले कलकत्ता की एक शिपिंग कंपनी में नौकरी करते थे. आपको जानकर हैरत होगी कि बिग बी जो आज किसी भी फिल्म में काम करने के लिए एक मोटी रकम लेते हैं उन्हें उस समय महज 500 रुपए महीना सैलरी मिला करती थी.