नई दिल्ली: दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना के फैंस ने मैडम तुसाद में अभिनेता का मोम का पुतला लगाए जाने की मांग करते हुए याचिका दायर की है. वेबसाइट 'आईपीटिशन्स डॉट कॉम' के मुताबिक, "राजेश खन्ना ने शानदार योगदान दिया है और उन्होंने भारतीय सिनेमा पर गहरा प्रभाव डाला है. यह आवश्यक है कि मौजूदा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियां भारतीय सिनेमा के इतिहास में उनके द्वारा निभाई गई अहम भूमिका को जाने."
राजेश खन्ना भारत के पहले सुपरस्टार माने जाते हैं. उन्होंने 163 फिल्मों में काम किया जिसमें बतौर मुख्य नायक 106 फिल्मों में काम किया. अभिनेता ने 'आराधना' सहित 1969 से 1972 के बीच लगातार 15 हिट फिल्म दिए.
बाद में राजनीति से जुड़ जाने वाले राजेश खन्ना का जुलाई 2012 में निधन हो गया.
मैडम तुसाद द्वारा प्रसिद्ध मोम की कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए जल्द ही यहां रीगल सिनेमा में एक स्थायी प्रदर्शन संग्रहालय की स्थापना की जाएगी. भारत में यह पहला मैडम तुसाद संग्रहालय होगा.
मैडम तुसाद में राजेश खन्ना का पुतला लगाए जाने की मांग
एजेंसी
Updated at:
03 Jan 2017 07:57 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -