Naga Chaitanya talk on Divorce with Samantha Prabhu: अक्टूबर 2021 में सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) ने सोशल मीडिया पर अलग होने का ऐलान कर हर किसी को सकते में डाल दिया था. हालांकि काफी समय से ही इनके बीच दरार की खबरें आ रही थीं लेकिन इस पर लोग यकीन नहीं कर रहे थे. तलाक के काफी समय के बाद सामंथा प्रभू ने मीडिया में इस पर बात की. अब पहली बार नागा चैतन्या ने तलाक (Naga Chaitanya on Divorce) पर खुलकर बोले हैं. 


जल्द ही नागा चैतन्या की बंगाराजू फिल्म रिलीज होने वाली है. जिसके प्रमोशन में वो जुटे हैं. इसी के दौरान एक इंटरव्यू में नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया गया. वहीं नागा ने भी इस बार चुप्पी तोड़ते हुए हर सवाल का जवाब दे दिया है. नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) ने कहा- “अलग होना ठीक है. यह उनकी व्यक्तिगत खुशी के लिए किया गया एक पारस्परिक फैसला है. वो खुश है तो मैं खुश हूं. इसलिए ऐसे में तलाक सबसे अच्छा फैसला है." नागा चैतन्या का ये जवाब सुनकर फैंस काफी हैरान हैं.


तलाक के कारणों का नहीं चला पता
दोनों ने अपनी मर्जी से परिवार की रजामंदी के बाद गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी. 2017 में इस शादी के चर्चे खूब हुए थे क्योंकि इसमें पानी की तरह पैसा बहाया गया था. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और ये प्यार उनकी तस्वीरों में साफ जाहिर भी होता है लेकिन सितंबर में आई इन खबरों में हर किसी को हिला कर रख दिया था. अगस्त सितंबर में इस तरह की खबरें आने लगी थीं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. और अक्टूबर तक आते आते ये बात सही साबित भी हो गई. चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से ठीक पहले सामंथा और नागा ने तलाक का ऐलान कर फैंस को शॉकिंग न्यूज दी थी. लेकिन दोनों के बीच आखिर तलाक किसी वजह से हुई ये अब तक नहीं पता चल सका है. दोनों ने और इनके परिवार ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है.  


ये भी पढ़ेः Shilpa Shetty Daughter Samisha Video: 2 साल की होने जा रहीं नन्हीं समीशा ने हाथ जोड़ तोतली जुबान में सुनाया गायत्री मंत्र, संस्कार देख खुश हुए फैंस