Holi 2024: पहली बार इस ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म में मना था होली का जश्न, रंग दिखाने के लिए मेकर्स को करना पड़ा था ये काम
Holi 2024: अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में होली पर गानें बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर हिंदी सिनेमा में होली मनाने का चलन कब और किस फिल्म से शुरू हुआ था.
![Holi 2024: पहली बार इस ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म में मना था होली का जश्न, रंग दिखाने के लिए मेकर्स को करना पड़ा था ये काम first times holi was celebrated in bollywood black and white film Aurat director mehboob khan Holi 2024: पहली बार इस ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म में मना था होली का जश्न, रंग दिखाने के लिए मेकर्स को करना पड़ा था ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/149e3430db8f081bd36409e429c921981710914244930895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Holi 2024: रंगों का त्योहार होली नजदीक है. होली को भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. रंगों के इस त्योहार का एक अलग ही मजा होता है. गुलाल, पिचकारी और मजेदार पकवान के साथ होली ही होली के गानों के साथ इसका मजा दोगुना हो जाता है. अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में होली पर गानें बन चुके हैं जो आज भी रंगों के त्योहार पर सुने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर हिंदी सिनेमा में होली मनाने का चलन कब और किस फिल्म से शुरू हुआ था. अगर नहीं? तो आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
पहली बार इस फिल्म में खेली गई थी होली
पर्दे पर होली खेलने का ये चलन काफी पुराना है. जी हां, पहली बार पर्दे पर होली आजादी से भी पहले खेली गई थी. आजादी से पहले साल 1940 में आई फिल्म औरत में पहली बार होली का जश्न देखने को मिला था. इस फिल्म में ही होली का सीन क्रिएट किया गया था और एक गाना भी बना था. फिल्म को डायरेक्टर महबूब खान ने बनाया था. महबूब खान ने ही फिल्मों में होली खेलने का जश्न शुरू किया था. हालांकि इस फिल्म में एक बहुत बड़ी दिक्कत थी.
दरअसल उस वक्त टकनीक की काफी कमी थी. फिल्में भी ब्लैक एंड व्हाइट बनाई जाती थीं. अब औरत भी ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी. फिल्म में होली तो जरूर खेली गई थी लेकिन होली के रंगों को दर्शक नहीं देख पाएं. अब ऐसे में महबूब खान को ये बात खल गई और उन्होंने होली को रंगों के साथ फिल्मी पर्दे पर उतारने का फैसला लिया.
दूसरी फिल्म बना कर महबूब खान ने दिखाए थे होली के रंग
हुआं यूं कि, महबूब खान की फिल्म औरत ब्लैंड एंड व्हाइट रिलीज हुई थी जिस कारण होली के रंग पर्दे पर नजर नहीं आए थे. ऐसे में महबूब खान ने होली के रंग दिखाने के लिए एक और फिल्म बना डाली थी. ये फिल्म थी मदर इंडिया जो साल 1957 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ये फिल्म औरत की रीमेक थी जिसे महबूब खान ने डायरेक्ट किया था. अब ये फिल्म कलर में थी इसलिए इस फिल्म में एक बार फिर महबूब खान ने होली का सीन दिखाया और पर्दे पर दर्शकों को होली के रंग-बिरंगे रंग देखने को मिले.
होली पर सुनें बॉलीवुड के ये गानें
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की बॉलीवुड फिल्मों में होली खेलने का चलन महबूब खान ने ही शुरू किया है. अब तक होली के ऊपर कई गानें बन चुके हैं. जिसमें 'रंग बरसे', 'होली आई रे', 'जोगी जी धीरे-धीरे', 'होली खेले रघुवीरा', 'साथ रंग में खेल रही', 'अंग से अंग लगाना', जैसे गानें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में होगा आमिर खान का डेब्यू? पहली बार कॉमेडियन संग स्क्रीन शेयर करेंगे एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)