मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय (मिमोह) साउथ एक्ट्रेस मदालसा शर्मा के साथ 9 जुलाई को हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद मिमोह ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी. तस्वीरों में मिमोह और मदालसा बेहद खूबसूरत नजर  आए जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. अब उनकी शादी की पहली वीडियो सामने आ गई है जिसमें ये दोनों सितारे सात फेरे लेते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में मिमोह और मदालसा दोनों ही हंसते-मुस्कुराते हुए सात फेरे ले रहे हैं.




मेहंदी सेरेमनी की वीडियो भी आई सामने



शादी की वीडियो के साथ ही मदालसा की मेहंदी सेरेमनी की वीडियो भी सामने आ गई है जिसमें वो बहुत ही ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. अपनी खूबसूरत की वजह से पहले भी मदालसा सुर्खियां बटोरती रही हैं. अपनी ज़िंदगी के इस खास मौके पर मदालसा ने गोल्डने क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में नज़र आईं. इस दौरान मदालसा की जो तस्वीरें सामने आईं  उनसे पता चलता है कि वो कितनी खुश थीं.

यहां देखें मेहंदी सेरेमनी की वीडियो



शादी के इस मौके पर मदालसा लाल रंग के लहंगे में खूबसूरत नज़र आ रही थीं वहीं महाक्षय इस मौके पर गोल्डेन शेरवानी में नज़र आए. शादी के बाद अपने लाइफ पार्टनर मिमोह की शख्सियत को लेकर पूछे गये सवाल पर मदालसा ने कहा, "मेरी लिए वो पूरी दुनिया में सबसे अच्छे शख्स हैं. उनसे बेहतर इंसान से मैं आज तक नहीं मिली हूं. मुझे लगता है उनसे बेहतर लाइफ पार्टनर को चुनना मेरे मुमकिन नहीं था.''



बता दें कि मदालसा ने साउथ इंडियन फिल्मों जैसे 'फिटिंग मास्टर', 'आलस्यम अम्रुतम', 'पठायमराम कोडी' व 'पटियाला ड्रीम' में काम किया है जबकि महाक्षय ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म 'जिमी' से की.




ये शादी इसलिए भी सुर्खियों में रही क्योंकि उससे कुछ दिनों पहले ही मिमोह उनकी मां योगिता बाली पर एक भोजपुरी एक्ट्रेस धोखेधड़ी की शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. पहले ये शादी सात जुलाई को होनी थी लेकिन इस केस की वजह से दो दिन डेट आगे बढ़ानी पड़ी.

मिमोह पर क्या था आरोप

अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि मिथुन के बेटे महाक्षय ने उनके साथ अप्रैल 2015 में शारीरिक संबंध बनाया था जब वह काम के सिलसिले में उनसे मिलने उनके घर गई थी. उसके बाद लगातार महाक्षय और पीड़िता संपर्क में थे और इस दौरान पीड़िता जब गर्भवती हुई तो महाक्षय ने उसको गर्भपात के लिए गोलियां लाकर दी और यह कहकर गर्भपात करवाया कि इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा. हालांकि शादी का भरोसा लगातार दिया जाता रहा. कुछ वक्त पहले जब पीड़िता ने महाक्षय से शादी के बारे में सवाल पूछा तो महाक्षय ने पीड़िता से कुंडली मांगी. लेकिन महाक्षय ने यह कह कर मना कर दिया कि कुंडली नहीं मिली.