फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई से जुड़ी जानकारी शेयर कर की है. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया, फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने आप में बहुत कुछ कहा रहा है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की है. इसके हिसाब से फिल्म की पहले वीक कमाई अच्छी होने वाली है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Fri 8.71 cr, Sat 11.04 cr, Sun 13.92 cr. रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने पहले वीकएंड में 33.67 करोड़ रुपए की कमाई की है.
ये भी पढ़ें: Review: कहानी से लेकर अभिनय तक, यहां पढ़ें कैसी है जाह्नवी-ईशान की ‘धड़क’
भारतीय ही नहीं फिल्म को विदेशों में भी खासा प्यार मिल रहा है. फिल्म ने ओवरसीज में भी करीब 5.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म को समीक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. लेकिन पहले दिन के कारोबार को देखते हुए कहा जा सकता है कि जाह्नवी और ईशान दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में तो ज़रूर कामयाब रहे हैं.
‘धड़क’ को देश भर में 2235 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. बाकी ओवरसीज में इस फिल्म को 556 स्क्रीन्स दी गई है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 2791 स्क्रीन्स मिले हैं. ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का एडेप्टेशन है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.