एक्सप्लोरर
'परमाणु' की कमाई में जबरदस्त उछाल, पहले वीकएंड में कमाए लिए इतने करोड़
जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' ने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की है. फिल्म की शुरुआत पहले दिन थोड़ी धीमी रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी. फिल्म ने पहले वीकएंड में करीब 20 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है.
!['परमाणु' की कमाई में जबरदस्त उछाल, पहले वीकएंड में कमाए लिए इतने करोड़ first weekend box office collection of john abraham's parmanu: the story of pokhran 'परमाणु' की कमाई में जबरदस्त उछाल, पहले वीकएंड में कमाए लिए इतने करोड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/26122252/john.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' ने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की है. फिल्म की शुरुआत पहले दिन थोड़ी धीमी रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी. फिल्म ने पहले वीकएंड में करीब 20 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है.
फिल्म ने पहले दिन 4.82 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन करीब 58 प्रतिशत उछाल के साथ फिल्म ने 7.64 करोड़ कमाए. रविवार को भी फिल्म की कमाई में बढ़त जारी रही और फिल्म ने 8.32 करोड़ रुपए की कमाई की.
आपको बता दें कि ‘परमाणु: स्टोरी ऑफ पोखरण’ भारत में 1935 स्क्रीन्स पर ही रिलीज की गई है. फिल्म में जॉन अब्राहम, बोमन ईरानी और डायना पेंटी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. समीक्षकों ने इसे बेहतरीन फिल्म करार दिया है. जॉन से जब पूछा गया कि इस कहानी को दर्शकों से कहने की जरूरत क्यों महसूस हुई? इस पर जॉन ने कहा, "मुझे लगता है कि आज के युवाओं को पता नहीं है कि 20 साल पहले मई 1998 में क्या हुआ था." जॉन ने बताया, “मैं राजीव गांधी की हत्या, और परमाणु परीक्षणों से बहुत प्रभावित था. इन दो घटनाओं ने मेरे जीवन की दिशा निर्धारित की है, जो इसके बाद लगाए गए प्रतिबंध से जुड़े हैं. मैं किसी कॉलेज में जाने की योजना बना रहा था, (लेकिन मैं) इसकी वजह से नहीं जा सका. इसे लेकर पहले गुस्सा आया था, तो समझ में आया कि यह (परमाणु शक्ति हासिल करने का दर्जा) भारत को महान बना सकता है.. मैंने एक भारतीय की तरह सोचना शुरू कर दिया और राष्ट्रवादी की तरह महसूस करना शुरू कर दिया.#Parmanu crosses ₹ 20 cr mark... RESPECTABLE TOTAL... Limited promotion/awareness + #IPL semi-finals [Fri] and #IPL finals [Sun] hit biz hard... Weekdays crucial... Fri 4.82 cr, Sat 7.64 cr, Sun 8.32 cr. Total: ₹ 20.78 cr [1935 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)